8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

व्यापारी के हत्यारोपी दो बदमाशों को STF ने किया गिरफ्तार, दोनों 25-25 हजार के इनामी

2021 में पशु व्यापारी की हत्या करने वाले दो बदमाशों को STF ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
muder.jpg

गोरखपुर के गगहा में पशु व्यापारी सुरेश गौड़ की हत्या करने वाले दो आरोपियों को STF ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

एक को STF ने पकड़कर गगहा पुलिस को सौंपा दिया है। दूसरे को गोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान गोला के मेहदाराव गांव निवासी इन्दल और बेलनापार के धर्मेंद्र के रूप में हुई है।

SP नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा
SP नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया, गोला के खिरकिटा निवासी सुरेश गौड़ पशु का व्यापार करते थे। रुपये के लेनदेन में 20 अक्टूबर 2021 को गगहा क्षेत्र में हत्या कर गांगूपार गांव के पास सड़क किनारे शव फेंक दिया गया।

इस मामले में सुरेश के भाई गणेश ने गाजेगड़हा निवासी शशिकांत तिवारी, बेलनापार निवासी इंदलव उसके भाई धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।

धर्मेंद्र को STF ने गिरफ्तार किया
शशिकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद इंदल और धर्मेंद्र फरार हाे गए थे। गोला थाने के SSI अरुण कुमार सिंह ने इंदल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि धर्मेंद्र को STF ने दबोच लिया। दोनों पर फरारी के समय एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग