
परीक्षा दे रहा था छात्र, कक्ष में पहुंचा प्रबंधक आैर गुर्गों से कराने लगा पिटार्इ
परीक्षा दे रहे एक छात्र की प्रबंधक ने पिटाई कर दी। प्रवेश पत्र जांचने के नाम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर छात्र के परिजन ने झंगहा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला तपेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय का है।
छात्र ने कुलपति व झंगहा थाने में शिकायती पत्र देकर बताया है कि वह स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र है। मंगलवार को उसका पेपर था। परीक्षा के दौरान प्रबंधक परीक्षा हॉल में आये। वह पीड़ित छात्र से प्रवेश पत्र मांगे। प्रवेश पत्र देखने के बाद उसे फर्जी बताते हुए बाहर निकलने को बोले। छात्र ने बताया कि वह जब सही होने का दावा किया तो प्रबंधक भड़क गए। मारपीट कर बाहर निकालने का आदेश दिए। इस पर कई लोग आ गए और छात्र को मारने लगे।
छात्र ने बताया कि प्रबंधक के लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा। छात्र ने मोबाइल पर इसकी सूचना घरवालों को दी।
घरवाले पहुंचे तो छात्र को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। छात्र का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन आये दिन छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करता है। वह जबरिया छात्रों से वसूली कराता है। नहीं देने पर मारपीट की जाती है।
Published on:
02 Apr 2019 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
