
स्कूल की डायरी नही खरीदा तो टीचर ने तोड़ी मासूम की उंगलियां
गोरखपुर में शिक्षिका पर बच्चे की अंगुली तोड़ने का आरोप लगा है। परिजन का आरोप है कि स्कूल की डायरी नहीं खरीदने की वजह से शिक्षिका क्लास 4 में पढ़ने वाले बच्चे पर नाराज हो गई। इसके बाद टीचर ने उसकी इस तरह पिटाई कर दी कि उसके हाथों की तीन अंगुलियां टूट गईं।
घटना तिवारीपुर इलाके के सिधारीपुर स्थित एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी की है। जब बच्चो के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ तिवारीपुर थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, बच्चे के हाथों में प्लास्टर लगा हुआ है।
दरअसल गोरखनाथ इलाके के सुभाष चंद्र बोस नगर कालोनी के रहने वाले ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया कि उनका बेटा शिवांश पांडेय (12) क्लास 4 और बड़ा बेटा शुभम पांडेय एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी में पढ़ते हैं। सोमवार को दोनों बच्चे स्कूल गए थे। शुभम को उसकी क्लास टीचर ने डायरी नहीं खरीदने की वजह से पहले डांटा।
इसके बाद स्केल से मारने लगी। जिससे शिवांश के दाहिने हाथ की अंगुलियां टूट गई हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के उप प्रधानाचार्य राजीव सिंह शिक्षिका की शिकायत भी की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, पुलिस ने कहा कि जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल के प्रबंधक सत्यदेव सिंह ने बताया कि शिक्षिका से बात की है। शिक्षिका ने बताया कि बच्चा शरारत कर रहा था, इसलिए उसे धीरे से स्केल से मारा था। शिक्षिका ने यह भी बताया है कि ऐसा नहीं मारा है कि बच्चे का हाथ टूट जाए। प्रबंधक ने आगे कहा कि बच्चा मेरे बेटे जैसा है, उसके अभिभावक मुझसे मिले। मैं उनकी हर तरह से मदद करूंगा।
Published on:
10 Apr 2024 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
