
Sant Kabir Nagar News: गुरु, शिष्य रिश्ते को कलंकित करता रहा शिक्षक, 7 माह का गर्भ ठहरने पर अबॉर्शन के लिए पहुंचा
SantKabirNagarNews: जिले में एक शिक्षक ने अपने कुकृत्य से गुरु, शिष्य रिश्ते को ही कलंकित कर दिया है। इस घटना के फैलते ही जिले में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि शिक्षक ने 8वीं क्लास की मासूम छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया और मासूम का अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।इतने से मन नही भरा तो शिक्षक ने पीड़ित छात्रा की शादीशुदा जिंदगी को भी तबाह कर दिया। आरोप है कि शिक्षक ने साल 2020 में छात्रा के साथ दुराचार किया। इसके बाद भी वह पीड़िता के पीछे पड़ा हुआ है।
सरकारी स्कूल के शिक्षक ने ही बनाया संबंध
जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है कि यहां रहने वाली क्लास 8 की छात्रा के साथ कंपोजिट सरकारी स्कूल के शिक्षक ने ही संबंध बना लिए। उस वक्त मासूम पीड़ित कक्षा-8 की छात्रा थी। दरअसल छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने का आरोप स्कूल के प्रधानाध्यापक पर ही लगा है, मिली जानकारी के मुताबिक, पद पर तैनात राजेश कुमार ने अपनी ही तैनाती वाली स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा को अपना हवस का शिकार बनाया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
शिक्षक से तंग छात्रा के पिता ने कर दिया उसका विवाह
घर वालों ने शिक्षक से निजात पाने के लिए छात्रा का विवाह 2022 में जनपद गोरखपुर में करवा दिया।आरोप है कि जब छात्रा की शादी का पता आरोपी शिक्षक को पता चला तो उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो उसके ससुराल वालों को दिखा दी। आरोप है कि शिक्षक ने अपने संबंधों की जानकारी भी पीड़िता के ससुराल वालों को दे दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद ससुराल से भी पीड़िता के संबंध खत्म हो गया ।वर्तमान में पीड़िता मायके चली आई है, मगर आरोपी शिक्षक उसका लगातार पीछा करता रहा।आरोप है कि शिक्षक ने फिर छात्रा को उसके अश्लील वीडियो दिखाकर उसका जबरन शारीरिक उत्पीड़न किया।
अबॉर्शन के दौरान भाग निकली छात्रा
इसी दौरान पीड़िता 7 माह की प्रेग्नेंट हो गई। पीड़िता ने इसकी जानकारी शिक्षक को दी।आरोपी शिक्षक बहला-फुसला कर छात्रा को अबॉर्शन कराने के लिए एक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गया।मगर यहां से छात्रा भाग निकली।फिर छात्रा ने 9 अगस्त 2023 को थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।आरोप है कि पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया।मगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। केस दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक ने पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया। शिक्षक से त्रस्त पीड़िता ने पुलिस के बड़े अधिकारियों को आपबीती सुना न्याय की गुहार लगाई है।
अधिकारी बोले...जल्द होगी गिरफ्तारी
इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया की“दरअसल यह प्रकरण पुराना है और इसमें जैसे ही तहरीर मिली है केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही वह गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस पूरे केस में धमकी देने का भी मुकदमा शिक्षक पर दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
24 Aug 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
