8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरक्षनगरी की महिमा बताएंगे प्रवेश द्वार,संतो की बनेगी प्रतिमा

गोरखपुर महानगर के हर प्रवेश द्वार पर संतो की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रत्येक द्वार पर गोरखपुर मंदिर का अक्स भी दिखेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
entrancegat.jpg

अब गोरखपुर के प्रवेश द्वारों पर संतो की प्रतिमा लगेगी एंव गुरु गोरक्षनाथ का अक्स भी दिखेगा। यहां प्रवेश करने वाले लोग प्रवेश द्वारों पर पहुंचते ही बेहद आनंद की अनूभूति करेंगे। माना जा रहा है कि यह प्रवेश द्वार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही गोरखपुर को नई पहचान देंगे। गोरखपुर -लखनऊ मार्ग
गोरखपुर -वाराणसी मार्ग,गोरखपुर-देवरिया मार्ग,गोरखपुर-सोनौली मार्ग,गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर गोरक्षपीठ के संतो की तस्वीरें लगाई जाएगी।

गोरखपुर महानगर में आने वाले यात्रियों को अब हर प्रवेश द्वार पर गोरखनाथ मंदिर का अक्स दिखेगा।गोरखनाथ मंदि।प्रवेश द्वार पर संत की प्रतिमा भी लगेगी। साथ ही यह लिखा रहेगा गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर आपका का हार्दिक स्वागत है।नगर निगम धन की व्यवस्था कारपोरेट सोशल रिस्पासिबिलिटी फंड से करेगा।इसके लिए हिन्दुस्तान उर्वरक एंव रसायन लिमिटेड के अधिकाारियों से बात कर रहा है।

महानगर में आने वालो को गुरु गोरक्षनाथ की महिमा से जोड़ने के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाने की योजना है। पहले इसे स्थायी बनाने की योजना थी। लेकिन भविष्य में सड़को के चौड़ीकरण का ध्यान रखते हुए अब स्टील से इसका निर्माण कराया जाएगा।

यह हैं मार्ग-
गोरखपुर-वाराणसी मार्ग।
गोरखपर-लखनऊ मार्ग।
गोरखपुर-सोनौली मार्ग।
गोरखपुर-देवरिया मार्ग।
गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग।
गोरखपुर -महराजगंज।

इन संतो के नाम पर होगा प्रवेश द्वार-
महंत दिग्विजयन नाथ
महंत अवेद्यनाथ
महंत गंभीरनाथ
गुरु गोरखनाथ
महंत बालक नाथ

पर्यटन को मिलेगा बढ़वा-
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर में लगातार कार्यों का क्रम जारी है। प्राचीन मंदिरों,तालाबों,पर्यटन स्थलों को नया रुप मिला है। यहां के रामगढ़ताल,गोरखनाथ मंदिर,गीता प्रेस,गीता वाटिका,राप्ती नदी तट सहित कई दर्शनीय स्थल हैं जिन्हें देखने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग आते हैं।यही से नेपाल,कुशीनगर व वाराणसी की यात्रा पर भी पर्यटक जाते हैं। सरकार की इस योजना से बाहर से आने वाले लोगों को यहां के महत्व व इतिहस की जानकारी हो सकेगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग