28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिलाड़ियों की रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोहा

वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस काॅलेज का वार्षिकोत्सव, मंत्री रामकरन आर्य ने किया उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Jan 25, 2016

गोरखपुर. वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस काॅलेज के वार्षिकोत्सव में सोमवार को खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। विभिन्न नृत्यों एवं ग्रुप डांस को देखकर लोग तालियां बजाने से खुद को रोक न सके। काॅलेज प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री रामकरन आर्य ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री आर्य एवं डीएम ओएन सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया।
छात्रा एवं छात्राओं ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया। फिर प्रार्थना नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की गई। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कई गानों पर ग्रुप डांस किया। खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों का भी प्रदर्शन किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री रामकरन आर्य ने कहा कि खेल में सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन है बिना अनुशासन के कोई शिखर पर नही पहुंच सकता। उन्होंने कहा कि खेल ही जीवन है सभी लोग अपने अपने विधा एवं क्षेत्र में एक प्रकार का खेल ही खेलते है। खेल से शरीर स्वस्थ्य रहने के साथ ही अपनी तरक्की कर सकते है तथा देश की सीमा सुरक्षित रख सकते हैं। इन्ही खिलाडियों में से कोई सेना में जायेगा तथा कोई पहलवान बनेगा। वार्षिकोत्सव के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 22 छात्रों को, मेडल प्राप्त करने वाले 44 एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में 61 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्राचार्या डाॅ. संतोष रावत ने प्रदेश सरकार के मंत्री से अपनी मांगों को रखा। इस अवसर पर पन्ने लाल, क्रीड़ा अधिकारी एसएच नकवी, अजय राय, जनार्दन राय, रामआसरे पहलवान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image