28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में राष्ट्रपति का हुआ अभूतपूर्व स्वागत…मेयर ने सौंपी शहर की चांदी की चाभी…बच्चों के जोश के आगे फीकी रही बारिश

सोमवार को दोपहर 1:01 बजे राष्ट्रीय द्रौपदी मुर्मू गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी उनके साथ उसी फ्लाइट में आए। राष्ट्रपति के आगमन के बाद सीएम और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया।

2 min read
Google source verification
Up news, president news, cm yogi, gorakhpur visit

फोटो फोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर पहुंचने पर राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत

सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 1:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुके देकर स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक जिधर से राष्ट्रपति का काफिला गुजरा "भारत माता की जय", "वंदे मातरम" के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 घंटे तक गोरखपुर में रहेंगी। स्कूली बच्चों ने बैरिकेडिंग के दूसरी ओर से तिरंगा लहराकर राष्ट्रपति का अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मु ने मेधावियों को किया सम्मानित, सीएम बोले “IVRI की 136 वर्षों की साधना, पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत”

अभूतपूर्व स्वागत, मेयर ने सौंपी शहर की चांदी की चाभी

स्वागत का आलम यह था कि रामगढ़ ताल में NDRF के जवान भी नाव पर तिरंगा लेकर स्वागत में खड़े नजर आए। सर्किट हाउस के रास्ते में कई स्थानों पर लोकल कलाकारों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया।शहर के प्रथम नागरिक के तौर पर महापौर ने देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया। उन्होंने राष्ट्रपति को चांदी की चाबी भेंट की। ऐसा करके उन्होंने देश के प्रथम नागरिक के यहां आने पर प्रतीकात्मक रूप से शहर की कमान सौंपी है। यह चाबी उसी का प्रतीक है। यह परम्परा है। इस दौरान सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं।

एक जुलाई का प्रस्तावित कार्यक्रम

एक जुलाई मंगलवार को राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, पिपरी भटहट का लोकार्पण और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम, सोनबरसा में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम तथा पंचकर्म का लोकार्पण और गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध, स्कूली बच्चों के हाथ में फहर रहा था तिरंगा

गोरखपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे सर्किट हाउस निकल गईं। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह उनके काफिले का स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने बैरिकेडिंग के दूसरी ओर से तिरंगा लहराकर राष्ट्रपति का अभिवादन किया।राष्ट्रपति के रूट में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। घर की छत पर भी सुरक्षा एजेंसी के लोग तैनात हैं। एयरपोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।