
जर्मनी में आयोजित सर्कुलर इकोनॉमी पर होने वाली बैठक में गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल भाग लेंगे। यह बैठक में भाग लेने वाले भारत के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। यह बैठक 1 से 3 अप्रैल तक बर्लिन में आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत और जर्मनी के बीच इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।इनमें एमओईएफसीसी के संयुक्त सचिव रजत अग्रवाल, वैज्ञानिक भावना सिंह, वैज्ञानिक एन सुब्रह्मण्यम, एसबीएम-III एवं पीएचयू एमओएचयूए के निदेशक विनय कुमार झा, ग्रीन ट्रांजिशन नीति आयोग के निदेशक अमित वर्मा शामिल हैं।
इस बैठक के दौरान जर्मनी में सर्कुलर इकोनॉमी को लेकर अपनाए गए प्रयासों और उनकी सफलता पर अध्ययन किया जाएगा साथ ही, भारतीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी की उन रणनीतियों का विश्लेषण करेगा, जो अपशिष्ट प्रबंधन और सतत विकास को प्रोत्साहित करती हैं। भविष्य में भारत में तेजी से बढ़ते शहरीकरण के बीच अपशिष्ट प्रबंधन बड़ी समस्या के रूप में उभरेगा इस कारण इसके रिसाइकिल की टेक्नीक जानना अति आवश्यक होता जा रहा है।
जर्मनी इस क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है और उसकी रणनीतियों से सीख लेकर भारत अपने सिस्टम को और अधिक प्रभावी बना सकता है।प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा के दौरान एक्सपोजर विजिट भी आयोजित किए जाएंगे, जहां वे जर्मनी में सफल सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल का अध्ययन करेंगे।इससे भारत को अपने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन नीतियों को सुधारने में मदद मिलेगी।
Published on:
25 Mar 2025 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
