
गोरखपुर। पिपराईच थानाक्षेत्र में भाई की हत्या के आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने छोटे भाई की हत्या अवैध संबंधों के चलते की थी। पत्नी केसाथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर उसने छोटे भाई की हत्या की थी।
एसपी नाथ गणेश साहा ने इस हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है।
https://www.patrika.com/gorakhpur-news/big-brother-killed-younger-alleged-for-extra-marital-affair-1-2174416/
यह था मामला
पिपराईच थानाक्षेत्र के जंगल छत्रधारी का रहने वाला गुड्डू मजदूरी करता है। वह कई कई दिनों तक घर से बाहर रहकर कमाता है। बीते शनिवार को वह कई दिनों बाद घर लौटा। घर में अंदर जाने पर उसने अपनी पत्नी को छोटे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पत्नी को छोटे भाई के साथ देख वह आगबबूला हो गया। पति के गुस्से को भापते हुए पत्नी रोने-चिलाने लगी और देवर पर आबरू लूटने का आरोप लगाने लगी। पत्नी की बातों पर यकीन कर पति ने आव देखा न ताव और किसी धारदार हथियार से भाई पर ही वार कर लिया। तेज वार से शेरू खुद को बचा नहीं सका और वह वहीं ढेर हो गया। छोटे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद गुड्डू ने शव को ठिकाने लगाने की नियत से घर में ही रजाई में लपेटकर रख दिया।
इसी बीच तीसरा भाई भी घर आ गया। एक भाई को घर में न देख उसे चिंता हुई। उसके बारे में पूछने लगा तो भाई-भाभी ने बहाना बना दिया। देर रात में जब वह सोने जा रहा था तो रजाई के अंदर लाश देख सन्न रह गया। इसके बाद वह रोने-चिल्लाने लगा। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े आए। वह भाई-भाई पर एक भाई की हत्या का आरोप लगाने लगा। गांववालों में किसी ने पुलिस को इत्तला कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जांच पड़ताल के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
05 Jan 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
