scriptBig brother killed younger alleged for extra marital affair | घर पहुंचा पति तो पत्नी को देवर के साथ ऐसी हालत में देख कर दिया गड़ासे से वार और फिर... | Patrika News

घर पहुंचा पति तो पत्नी को देवर के साथ ऐसी हालत में देख कर दिया गड़ासे से वार और फिर...

locationगोरखपुरPublished: Jan 02, 2018 02:50:29 am


पिपराइच थानाक्षेत्र में पुलिस ने पति-पत्नी को लिया हिरासत में

murder
गोरखपुर। पिपराईच थानाक्षेत्र में एक सहोदर ने पत्नी के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी। हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पिपराईच थानाक्षेत्र के जंगल छत्रधारी का रहने वाला गुड्डू मजदूरी कर गुजर बसर करता है। वह कई कई दिनों तक घर से बाहर रहकर कमाता है। बताया जा रहा है कि शनिवार को वह कई दिनों बाद घर लौटा। घर में अंदर जाने पर उसने अपनी पत्नी को छोटे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पत्नी को छोटे भाई के साथ देख वह आगबबूला हो गया। गांववालों के मुताबिक पति के गुस्से को भापते हुए पत्नी रोने-चिलाने लगी और देवर पर आबरू लूटने का आरोप लगाने लगी। पत्नी की बातों पर यकीन कर पति ने आव देखा न ताव और किसी धारदार हथियार से भाई पर ही वार कर लिया। तेज वार से शेरू खुद को बचा नहीं सका और वह वहीं ढेर हो गया। छोटे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद गुड्डू ने शव को ठिकाने लगाने की नियत से घर में ही रजाई में लपेटकर रख दिया।
इसी बीच तीसरा भाई भी घर आ गया। एक भाई को घर में देख उसे चिंता हुई। उसके बारे में पूछने लगा तो भाई-भाभी ने बहाना बना दिया। देर रात में जब वह सोने जा रहा था तो रजाई के अंदर लाश देख सन्न रह गया। इसके बाद वह रोने-चिल्लाने लगा। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े आए। वह भाई-भाई पर एक भाई की हत्या का आरोप लगाने लगा। गांववालों में किसी ने पुलिस को इत्तला कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी गुड््डू और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी दंपत्ति ने कबूला है कि पहले गुड्डू ने शेरू को कोई नशीला पदार्थ खिलाया और बाद में गड़ासे से वार कर हत्या कर दी। हत्या अवैध संबंध के चलते हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.