
गोरखपुर-सोनौली रोड व जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन के लिए 96 गांवों में 573 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए जल्द ही किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। तीन फोरलेन के निर्माण गोरखपुर ,नेपाल व अन्य जगहों पर विकास की गति तीव्र होगी।
जानकारी के मुताबिक,80 किलोमीटर गोरखपुर- सोनौली रोड व 25 किलोमीटर जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन निर्माण पर 3400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सोनौली रोड पर 1800 सौ करोड़ व जंगल कौड़िया-जगदीशपुर बाईपास निर्माण पर 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सोनौली रोड का टेंडर भी हो चुका है। इस रोड के लिए 66 गांवों से 200 एकड़ तथा जंगल कौड़िया-जगदीशपुर बाइपास के लिए 30 गांवों में 373 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी चल रही है।
शहरी क्षेत्र में किसानों को सर्किल रेट का चार गुना व ग्रामीण क्षेत्र में दो गुना मुआवजा दिया जाएगा। सोनौली रोड पर कुछ शहरी क्षेत्र हैं। एनएचएआइ के अनुसार नगर पालिका या नगर पंचायत के क्षेत्र को शहरी माना जाएगा। जंगल कौड़िया-जगदीशपुर बाईपास गांवों व ग्रीनलैंड से होकर गुजरेगा।
परियोजना निदेशक एनएचआई सी पी द्विवेदी ने बताया कि दोनों सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रकिया चल रही है। 573 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर 1200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दोनों सड़कों के बन जाने के बाद यातायात सुगम हो जाएगा। जंगल कौड़िया-जगदीशपुर बाईपास बन जाने से गोरखनाथ, धर्मशाला बाजार व गोलघर में होने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी।
फोरलेन सड़क बनने के बाद गोरखपुर में यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगी। जाम की समस्या से भी आम लोगों को निजात मिलेगी। नेपाल देश से यातायात को बढ़ावा मिलेगा। इससे दोनों देशों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
Published on:
13 Feb 2022 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
