
दो साल बाद 'गोरखपुर महोत्सव’ के 32 वें संस्करण का एक बार फिर शुरू हो गया है। बुधवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने तीन दिवसीय महोत्सव का दीप जला करके शुभांरभ किया। महोत्सव की शुरुआत 11 बजे से होनी थी और मंत्री और सांसद रवि किशन समय से पहुंच गए।
जब मंत्री जयवीर सिंह महोत्सव स्थल पहुंचे तो वहां पर स्वागत करने के लिए कोई नहीं था। इसके अलावा महोत्सव स्थल पर पहले दिन 10 फीसदी लोग ही पहुंचे थे। ऐसा पहली बार हुआ है। खाली कुर्सी को देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई।
महोत्सव का प्रचार प्रसार ना होने का कारण लोग नहीं आए: पर्यटन अधिकारी
मंत्री जयवीर सिंह और सांसद रवि किशन पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा को मंच बुलाकर फटकार भी लगाई। महोत्सव में लोगों के ना आने का कारण भी पूछा। इस पर रविंद्र ने कहा कि आचार संहिता और महोत्सव का प्रचार प्रसार ना होने का कारण लोग नहीं आए। इस पर जयवीर सिंह ने कहा ये तो जन महोत्सव है यहां तो लोगों को आना चाहिए।
इसके आगे जयवीर सिंह ने कहा, ‘अगर कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो इसके लिए अधिकारियों से बात की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव में आएं और कार्यक्रम का आनंद लें।
कार्यक्रम में हीटर और अलाव की व्यवस्था है: रवि किशन
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि कोराना की वजह से 2 साल तक कार्यक्रम का नहीं हो पाया था। कैलाश खेर और सोनू निगम कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि ये जन महोत्सव है। कड़ाके की ठंड से खुद को बचाते हुए यहां आएं और कार्यक्रम का आनंद लें। कार्यक्रम में ठंड से बचने के लिए पंडाल में हीटर और अलाव की व्यवस्था भी की गई है।
Updated on:
12 Jan 2023 01:15 pm
Published on:
12 Jan 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
