10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा…बाढ़ देखने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत, परिवार में इकलौते थे दो किशोर

गोरखपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नदी में बाढ़ देखने गए तीन नाबालिग दोस्तों की पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना कैम्पयारगंज इलाके के कहरौली गांव की है। तीनों गांव में बहने वाली राप्ती नदी में बाढ़ देखने गए थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जिले के कैंपियरगंज के कहरौली निवासी तीन दोस्त मंगलवार को गांव के समीप राप्ती नदी में नहाते समय डूब गए। गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने एक घंटे बाद तीनों को बाहर निकाला।सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में किशोरों को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने पर दोनों की मृत हो गई। पुलिस तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहाने के दौरान तीनों फंसे भंवर ने, एक घंटे बाद निकला शव

कैंपियरगंज के कहरौली के पास राप्ती तटबंध किनारे गड्ढों में पानी भर गया है। कहरौली के 15 वर्षीय निहाल पांडेय, 14 वर्षीय दिपांशु और 10 वर्षीय रवि उर्फ बुन्नी दुषाध दिन में दो बजे तटबंध किनारे नहाने चले गए। जैसे ही वह पानी में उतरे, डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने तीनों को डूबता देख शोर मचाया।मौके पर पहुंचे ग्रामीण और गोताखोरों ने एक-एक कर तीनों को बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने रवि उर्फ बुन्नी दुसाध को मृत घोषित कर दिया। इधर, मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने निहाल और दीपांशु को भी मृत घोषित कर दिया।

इकलौते बेटे थे दीपांशु व रवि, घर में मचा कोहराम

इसमें दिपांशु व रवि अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वहीं निहाल दो भाइयों में छोटा था। तीनों के पिता बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना की सूचना पर कैंपियरगंज एसडीएम रोहित कुमार मौर्य कहरौली गांव पहुंच कर स्वजनों को ढांढ़स बंधाया।साथ ही लेखपाल को रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।