
जिले के कैंपियरगंज के कहरौली निवासी तीन दोस्त मंगलवार को गांव के समीप राप्ती नदी में नहाते समय डूब गए। गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने एक घंटे बाद तीनों को बाहर निकाला।सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में किशोरों को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने पर दोनों की मृत हो गई। पुलिस तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैंपियरगंज के कहरौली के पास राप्ती तटबंध किनारे गड्ढों में पानी भर गया है। कहरौली के 15 वर्षीय निहाल पांडेय, 14 वर्षीय दिपांशु और 10 वर्षीय रवि उर्फ बुन्नी दुषाध दिन में दो बजे तटबंध किनारे नहाने चले गए। जैसे ही वह पानी में उतरे, डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने तीनों को डूबता देख शोर मचाया।मौके पर पहुंचे ग्रामीण और गोताखोरों ने एक-एक कर तीनों को बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने रवि उर्फ बुन्नी दुसाध को मृत घोषित कर दिया। इधर, मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने निहाल और दीपांशु को भी मृत घोषित कर दिया।
इसमें दिपांशु व रवि अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वहीं निहाल दो भाइयों में छोटा था। तीनों के पिता बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना की सूचना पर कैंपियरगंज एसडीएम रोहित कुमार मौर्य कहरौली गांव पहुंच कर स्वजनों को ढांढ़स बंधाया।साथ ही लेखपाल को रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Published on:
17 Jul 2024 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
