
गोरखपुर जिले के गोला थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव में मंगलवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। गोला और कौड़ीराम मार्ग पर रानीपुर पुल के पास दो बाईकों की सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतकों की पहचान विनोद पुत्र दूधनाथ, निवासी बर्राह और सचिन पुत्र राजकुमार, निवासी अतरौरा के रूप में हुई है। दोनों ने बुधवार भोर में जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां विनोद और सचिन की मौत हो गई। अन्य घायलों में विनोद की 5 वर्षीय बेटी तान्या को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, आदित्य पुत्र राजू को सदर अस्पताल, और प्रियांश पुत्र लालजी को गोला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विनोद की पत्नी पूनम को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइकें बहुत तेज रफ्तार से आ रही थीं और मोड़ पर अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई।
Published on:
28 May 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
