3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर जंक्शन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में विजिलेंस का छापा, रेल अधिकारियों के उड़े होश… पेंट्रीकार मैनेजर फरार

पूoमoरे की विजिलेंस टीम को कई दिन से यह शिकायत मिल रही थी कि पेंट्रीकार में यात्रियों को बैठाकर दिल्ली ले जाया जा रहा है। शुक्रवार को ट्रेन के गोरखपुर पहुंचने से पहले कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस के तीन इंसपेक्टर ट्रेन में चढ़े तो पेंट्रीकार का नजारा देख खुद हैरान हो गए।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur news, Railway news, vigilance

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, सप्तक्रांति एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में अवैध ढंग से बैठ कर दिल्ली जा रहे यात्री दबोचे गए।

गोरखपुर जंक्शन पर शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार टर्मिनस (दिल्ली) जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस 12557 की पेंट्रीकार में अचानक छापेमारी कर अनधिकृत रूप से 39 लोग यात्रा कर रहे लोगों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: UP Police Appointment Letter : यूपी में 60,244 आरक्षियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र: 10 जिलों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

सप्तक्रांति एक्सप्रेम की पेंट्रीकार में विजिलेंस का छापा

विजिलेंस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि सभी यात्री पेंट्रीकार मैनेजर को 15 सौ रुपए एक्स्ट्रा देकर बैठे थे और सभी दिल्ली जा रहे थे।इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पेंट्रीकार में बैठे सभी यात्रियों को उतार लिया। पेंट्रीकार में बैठे 32 लोग चेकिंग में जुर्माना देकर छूट गए। जिन यात्रियों के पास जनरल टिकट नहीं था, उनसे 45 सौ रुपये तथा जिनके पास जनरल टिकट था, उनसे 42 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। जुर्माना नहीं देने पर 7 लोगों को रेलवे एक्ट के अंतर्गत जेल भेज दिया गया।

मौके का फायदा उठाकर पेंट्रीकार मैनेजर फरार

छापेमारी के दौरान मौके का फायदा उठाते ही पेंट्रीकार मैनेजर फरार हो गया। आरपीएफ पेंट्रीकार के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। ट्रेन में संरक्षा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर अवैध ढंग से लोगों को पेंट्रीकार में बैठाकर यात्रा कराने के आरोप में रेलवे एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक पेंट्रीकार में अवैध ढंग से यात्रियों को दिल्ली तक यात्रा कराने की सूचना पर विजिलेंस ने छापेमारी की योजना बनाई थी।

कप्तानगंज स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ गई थी विजिलेंस की टीम

विजिलेंस की टीम कप्तानगंज में ट्रेन के पेंट्रीकार में चढ़ी, यहां यात्रियों की धक्का मुक्की देख टीम भी अचरज में पड़ गई। विजिलेंस ने तत्काल पेंट्रीकार का दरवाजा बंद कर यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी। यात्रियों ने बताया कि जनरल कोच भी पूरी तरह आदमियों से ठूसा पड़ा है। इधर उधर घूमने पर पेंट्रीकार मैनेजर से बात की गई।यात्रियों ने बताया कि पेंट्रीकार मैनेजर ने 15 सौ रुपये लेकर बैठाया है। टीम ने सभी के बयान दर्ज कर गोरखपुर पहुंचकर पेंट्रीकार में बैठे लोगों को आरपीएफ के हवाले कर दिया।