विजय बहादुर के साथ ही गोरखपुर पहुंचे सपा के राज्यमन्त्री राधेययाम सिंह ने भी योगी को ललकारा था। उन्होंने चैलेंज किया था कि योगी गोरक्षपीठ को छोड़कर चुनाव लड़ें और जीतकर दिखाएं। आरोप लगाया था कि योगी के बीजेपी सांसद रहने के बावजूद गोरखपुर स्मार्ट सिटी में नहीं आया, रेल कोच फैक्ट्री यहां से चली गई और उनके संसदीय क्षेत्र की चीनी मिल भी बंद हो गई।