1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी को ललकारने वाले विधायक को सपा ने थमाया टिकट

एमएलसी चुनाव में क्राॅस वोटिंग के आरोप में बीजेपी ने किया था निलंबितविजय बहादुर को गोरखपुर ग्रामीण व विजय प्रताप यादव को देवरिया सदर से टिकट

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jun 17, 2016

yogi and vijay

yogi and vijay

गोरखपुर. बीजेपी सांसद और गोरखपुर इलाके के सबसे प्रमुख राजनैतिक व्यक्ति योगी आदित्यनाथ को ललकारने वाले बीजेपी के निलंबित विधायक विजय बहादुर यादव को सपा का साथ मिल गया है। समाजवादी पार्टी ने विजय बहादुर को गोरखपुर ग्रामीण से विधायकी का टिकट दे दिया है। बीजेपी नेता काफी दिनों से विजय बहादुर पर सपा से नजदीकी का आरोप लगाती रहे हैं। उन पर विधान परिषद चुनाव में सपा के पक्ष में क्राॅस वोटिंग का आरोप भी लगा था। विजय बहादुर ने भी बीजेपी से निलंबित होने के बाद जब प्रेस वार्ता किया था तो योगी आदित्यनाथ को ललकारने के साथ ही समा मुखिया मुलायम सिंह यादव की शान में कसीदे भी पढे. थे। इसी क्रम में विजय प्रताप यादव को देवरिया सदर से टिकट दिया है विजय प्रताप यादव पूर्व एमएलसी राम नगीना यादव के पुत्र हैं और कई बार प्रमुख भी रह चुके हैं।

विजय बहादुर वर्तमान समय में बीजेपी से ही देवरिया से विधायक थे। इधर पिछले कुछ समय से उन पर समाजवादी पार्टी के साथ नजदीकी का आरोप लग रहा था। रही सही कसर एमएलसी चुनाव ने पूरी कर दी। एमएलसी चुनाव में उन पर सपा के पक्ष में क्राॅस वोटिंग का आरोप लगा। इसी के चलते उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया। निलंबन से विजय इतना तिलमिलाए कि कभी अपने राजनैतिक गुरू रहे योगी आदित्यनाथ को ही ललकार दिया। उन्होंने सपा की तारीफ भी की। इसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि जल्द ही वह समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे। शुक्रवार को सपा ने उनका टिकट भी फाइनल कर दिया।

विजय बहादुर के साथ ही गोरखपुर पहुंचे सपा के राज्यमन्त्री राधेययाम सिंह ने भी योगी को ललकारा था। उन्होंने चैलेंज किया था कि योगी गोरक्षपीठ को छोड़कर चुनाव लड़ें और जीतकर दिखाएं। आरोप लगाया था कि योगी के बीजेपी सांसद रहने के बावजूद गोरखपुर स्मार्ट सिटी में नहीं आया, रेल कोच फैक्ट्री यहां से चली गई और उनके संसदीय क्षेत्र की चीनी मिल भी बंद हो गई।


निलंबन के बाद क्या बोले थे विजय बहादुर
- योगी अपने मेडिकल काॅलेज के लिये एम्स और खाद कारखाना दोनों स्थापित नहीं होने देना चाहते।
- एम्स की जमीन पर मुकदमा करने वाले योगी के करीबी, वह चाहें तो मुकदमा वापिस हो सकता है।
- खाद कारखाना बना तो योगी का मेडिकल काॅलेज उसके प्रदूषण की जद में आ जाएगा।
- अपने उपर हुई कार्रवाई का जिम्मदार योगी आदित्यनाथ को ठहराया।
- योगी आदित्यनाथ ने दो वर्ष से मेरे राजनीतिक व सामाजिक विकास को रोकने का प्रयास किया।
- गोरखपुर के सांसद निजी स्वार्थ को हमेशा सर्वोपरि रखते हैं।
- क्राॅस वोटिंग के मुद्दे पर कहा था कि अन्तरात्मा की आवाज पर अच्छे और व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को वोट दिया।

ये भी पढ़ें

image