
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डालने वालों पर होगी कड़ी कारवाई
गोरखपुर में पुलिस अब सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर रही है, ऐसे में उन यूजर्स को सख्त चेतावनी दी गई है जो TRP के किए अश्लील और उन्मादी पोस्ट डालते हैं। SSP राजकरन नय्यर ने सख्त चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों पर अब कड़ी कारवाई की जाएगी जिनकी वजह से समाज में विसंगतियां और अश्लीलता बढ़ती है।
SSP ने अधिकारियों को ऐसे सभी अकाउंट की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। गोरखपुर पुलिस अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर संभल की परी और महक के जैसे यूजर को ढूंढ रही है। ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। ऐसे एकाउंट काे चिन्हित कर साइबर सेल की मदद से उन्हें बंद कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। SSP ने साइबर थाना और साइबर सेल को निर्देशित किया है कि ऐसे कंटेंट को तत्काल चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें।जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर सार्वजनिक मंच पर गाली-गलौज या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। उस पर आईटी एक्ट से संबंधित धारा के तहत केस दर्ज किया जाए। ऐसी सामग्री समाज पर गलत प्रभाव डालती है।
बता दें कि चंद दिन पहले ही संभल जिले में परी और महक को गाली-गलौज और अश्लील रील बनाने और वायरल के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस कार्रवाई के बाद गोरखपुर रेंज की पुलिस भी सतर्क हो गई है। अब स्थानीय स्तर पर भी ऐसे अकाउंट की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है।
संभल में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान महक, निशा उर्फ परी, हिना और आलम के रूप में हुई है।इन लोगों पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील और गाली-गलौज वाले वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। असमोली थाना पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इन चारों आरोपियों की शिकायत की थी जिसके बाद असमोली थाना पुलिस ने इनके सोशल मीडिया की जांच की। पुलिस को वहां से अश्लील सामग्री मिली जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
संभल पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करने वाली महक और परी को BNS 168 का नोटिस जारी किया है। पुलिस ने दोबारा ऐसी गतिविधि करने पर 5 लाख रुपए तक का मुचलका भरने की चेतावनी दी है। SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने थाना पुलिस को दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील वीडियो हटवाने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
18 Jul 2025 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
