30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाॅटर स्पोर्ट्स का लुत्फ जल्द उठा सकेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुरियों को सौगात

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में वाॅटर स्पोर्ट्स फेसिलिटी व चिड़िया घर का सपना जल्द होगा पूरा

2 min read
Google source verification
Yogi Adityanath also to vacate sarkari bungalow in 2022

CM Yogi Adityanath

गोरखपुर। अपने गृह जनपद में विकास कार्याें की रफ्तार जांचने और जनपदवासियों को सौगात देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर गोरखपुर में होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम गोरखपुर में ही करेंगे। शहर में विकसित हो रहे कई पिकनिक स्पाॅट पर कराए जा रहे विभिन्न विकासपरक योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को करीब ढाई बजे गोरखपुर आएंगे। 2.50 बजे सर्किट हाउस आयेंगे और यहां से सीधे गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। वहां पूजा-अर्चना के बाद शाम करीब 4.25 बजे से 5.30 बजे तक शहर के सबसे बड़े पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित हो रहे रामगढ़ ताल पर पर्यटन विभाग से सम्बंधित वाटर स्पोर्टस् फेसिलिटीज का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री यहीं पर जेट्टी पर किये गये कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। शाम 5.35 बजे से 6.15 बजे तक रामगढ़ताल व चिड़ियाघर की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह शाम को करीब साढ़े छह बजे कृष्णा नगर प्राइवेट कालोनी में पहलवान स्वर्गीय बृजभूषण सिंह के आवास जायेगे। शोक संतप्त परिवार से मुलाकात के बाद वह वापस गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रोटोकाल अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 21 मई को 9.30 बजे से 10.30 बजे तक जनता दर्शन करेंगे। इसके बाद वह करीब 11 बजे जंगल कौड़िया के लिए निकल जाएंगे। दिन में 12.15 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंगल कौड़िया ब्लाक के पास महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एवं महंत अवेद्यनाथ जी महराज ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वह यहीं पर एक जनसभा करंेगे। जनसभा के बाद वह विधायक संत प्रसाद के घर जाएंगे। विधायक व उनके शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात कर वह दिन में करीब एक बजे महदेवा बाजार से संतकबीनगर के मगहर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री 1.40 बजे से 2 बजे तक कबीर चैरा/समाधि स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगेे। 2.10 बजे से 3.10 बजे तक प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की नगर पंचायत मगहर के सभागार में समीक्षा करेगे। 3.20 बजे से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।