22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत का ये कैसा खेल… डूब रहा किशोर बच निकला, बचाने कूदे दो युवकों की डूब कर हो गई मौत

देवरियां के भिरवा से दो युवक खुटभार से हो कर गुजरने वाले राप्ती नदी में नहाने आए थे। नहाते समय एक युवक डूबने लगा । साथी को डूबते देख दूसरा युवक उसे बचाने आया लेकिन वह भी डूबने लगा ।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर जिले में मौत की अजीब दास्तान देखने को मिली है। यहां नरायनपुर गांव निवासी समर पुत्र गिरीश राप्ती नदी में डढि़या गांव के निकट नहा रहा था। वह गहराई में जाने के कारण डूबने लगा, जिसको देख भिरवा गांव निवासी सुजीत साहनी पुत्र राजेश बचाने को कूद पड़ा, लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों नदी में डूबने लगे।

यह भी पढ़ें: UP Crime : फरार प्रेमी युगल ने पुलिस के डर से लगाई फ्लाई ऑवर से छलांग, लड़की की मौत

डूबते किशोर को बचाने गए दो अन्य नदी में डूबे, डूबने वाला बच निकला

नदी के दूसरी छोर पर गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खुटभार निवासी प्रियांशु (15) पुत्र भोला पासवान दोनों को डूबता देख वह भी नदी में कूद पड़ा। इस दौरान समर निवासी नरायनपुर किसी तरह बचकर नदी के किनारे पहुंच गया और उसकी जान बच गई। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खुटभार गांव निवासी भोला पासवान का लड़का प्रियांशु पासवान राप्ती नदी में डूब गया है, इसके साथ देवरिया जिले के भिरवा गांव का भी एक लड़का डूब गया ,दोनों की मृत्यु हो गई है।सुजीत को लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। वहीं प्रियांशु को उसके घर वाले बड़हलगंज के सीएचसी पर ले गए। दोनों जिले के पुलिस ने दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम कराने को भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। इस हादसे पर लोग अवाक भी है।