
गोरखपुर में आरोग्य मंदिर में अपना इलाज करवाने आई थी, नेपाली महिला जिसकी जिसकी लाश बाथरूम में लटकी मिली।
महिला ऑस्ट्रेलिया रहती थी
परिवार के लोगों ने बताया, लक्ष्मी भट्टराई पहले अपने बेटा-बहू के साथ ऑस्ट्रेलिया रहती थीं। वह स्पोर्ट्स की अच्छी खिलाड़ी थीं। 10 दिन पहले ही वह ऑस्ट्रेलिया से भैरहवा आई और फिर वहां से इलाज कराने गोरखपुर आ गई थी।
बाथरूम में ही शॉवर से लटकी हुई मिली
सोमवार की सुबह लक्ष्मी पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के बाद परिसर में ही बैठकर चाय- नाश्ता किया। उसके कुछ देर बाद वो अपने कमरे में चली गई। करीब एक घंटे बाद किसी काम से परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ है। जबकि, लक्ष्मी बाथरूम में ही शॉवर से लटकी हुई हैं। यह देख परिजन शोर मचाने लगे।
सूचना पर आई पुलिस
आरोग्य मंदिर के निदेशक विमल मोदी ने शाहपुर पुलिस सूचना दी। पुलिस पहुंची तो परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लेकिन, बाद में परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए।
नेपाल के कई लोग प्राकृतिक इलाज से ठीक हो गए
नेपाल के कई लोग आरोग्य मंदिर में प्राकृतिक इलाज से ठीक हो गए हैं। उन्हीं लोगों के बताने पर महिला ऑस्ट्रेलिया से भैरहवा एयरपोर्ट आई फिर सीधे गोरखपुर आरोग्य मंदिर में आकर इलाज करा रही थीं।
महिला की दो बहने और भतीजा भी उनके साथ आए थे। सभी आरोग्य मंदिर के प्रथम तल पर कमरा नंबर 33 में रह रहे थे।
Published on:
21 Mar 2023 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
