22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

POK में कार्रवाई पर बोले योगी, पाकिस्तानी आतंकवाद की उल्टी गिनती शुरू

कहा- आज भी दुनिया के तमाम दुर्दान्त आतंकियों का शरणगाह बना है पाकिस्तान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Sep 29, 2016

yogi adityanath

yogi adityanath

गोरखपुर. सांसद योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा है कि भारतीय सेना के द्वारा चलाये गये सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन में 38 पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने, कई बंकर एवं कई कैम्प ध्वस्त होना आतंकवाद के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय सेना की कार्रवाई का हम स्वागत करते है और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।


उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता को दिये गये 'उचित समय पर उचित कार्रवाई' सर्वथा उपयुक्त अभियान है। पाकिस्तान दुनिया के लिए एक नासूर बन चुका है। 70 वर्ष के अपने जीवन में पाकिस्तान ने दुनिया को लहुलुहान ही किया है। दुनिया में कहीं भी कोई छोटी-बड़ी आतंकी वारदातें होती हैं तो उसका सूत्र पाकिस्तान या उसके द्वारा पोषित आतंकवाद में ही जाता है। ऐसे आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है।


उन्होंने कहा कि आज भी दुनिया के तमाम दुर्दान्त आतंकियों का शरणगाह पाकिस्तान बना है जो खुलेआम अपने मानवता विरोधी गतिविधियों का संचालन पाकिस्तान की धरती से कर रहे है। इन सबके बावजूद पाकिस्तान दुनिया के अन्दर किसी प्रकार की गुहार लगाये तो यह हास्यास्पद ही होगा।

योगी ने कहा कि उड़ी में भारतीय सेना के 18 जवानों के शहीद होने, देश के विभिन्न आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान की सक्रिय भूमिका को देखते हुए सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन आज की मांग थी। वह आज भारतीय सेना के जवानों ने 38 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया, दर्जनों बंकर और कैम्प ध्वस्त किये। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मानवता विरोधी कृत्यों को दुनिया के सामने नंगा करके रख दिया हैं। हम भारतीय सेना की इस कार्यवाहीं का पुरजोर समर्थन करते है।

ये भी पढ़ें

image