20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मांतरण करा रहा युवक गिरफ्तार, टारगेट पर थीं 50 महिलाएं

गोरखपुर में धर्मांतरण कराने आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
holy_book.jpg

गोरखपुर जिले में खोराबार थाना क्षेत्र के माड़ापार गांव में रविवार को पुलिस ने धर्मांतरण कराने आए वाराणसी के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग 50 से अधिक महिलाएं एक जगह पर इकठ्ठा हुईं थीं और उन्हें पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराया जाना था।

धार्मिक पुस्तकें भी बरामद
पुलिस ने धार्मिक पुस्तकों को भी बरामद किया हैं। पुलिस धर्मांतरण कराने की धारा में केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच के आधार पर पुलिस अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ईसाई धर्म अपनाने को मजबूर करता है युवक
युवक की पहचान वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी संजय कन्नौजिया के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, संजय कनौजिया यहां खोराबार इलाके में किराए का घर लेकर तीन साल से रहता है।

आरोप है कि संजय हर रविवार को यहां के रहने वाले हरेंद्र पासवान नाम के व्यक्ति के घर महिलाओं को एकत्र करता है। उन्हें रुपयों, बच्चों की शिक्षा समेत तमाम लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने को मजबूर कर देता है।

महिलाओं को पहले टारगेट करते हैं
सबसे पहले महिलाओं को टारगेट करते हैं। उसके बाद महिलाएं धर्म परिवर्तन के लिए तैयार हो जातीं हैं तो, उनके जरिए यह पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करा देते हैं। रविवार को हरेंद्र पासवान के घर सैकड़ों महिलाओं को बुलाकर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी।

SP सिटी ने बताया
SP सिटी ने बताया कि महिलाओं ने धर्मांतरण की बात स्वीकार की है। आरोपी संजय को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही। उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग