24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर धाम में ठीक होने गया था गोरखपुर का युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने ही तोड़ा दम

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में गोरखपुर के एक युवक की मौत हो गई है। वह गुजरात में परिवार के साथ रहकर फर्नीचर का काम करता था। कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी साली और बेटे के साथ बागेश्वर धाम आया था।

2 min read
Google source verification
Youth of Gorakhpur died in Bageshwar Dham

बागेश्वर धाम में गोरखपुर के युवक की मौत हो गई है।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में एक और युवक की मौत हो गई है। युवक यूपी के गोरखपुर का रहने वाला था। गुजरात में परिवार के साथ रह कर फर्नीचर का काम करता था। कुछ दिन पहले अपनी पत्नी, साली और बेटे के साथ बागेश्वर धाम आया था। यहां उसे चक्कर आया और वह धाम में बाबा के सामने ही गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम विजय कश्यप है।

मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि विजय को लेकर परिवार बागेश्वर धाम आया था। मनीषा ने बताया की उसके जीजा विजय कश्यप को दौरे आते थे। परिवार को उम्मीद थी कि धाम में विजय ठीक हो जाएंगे।

चक्कर खाकर गिरा
एचटी मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की साली और खुद को सेवादार बताने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि विजय को अचानक चक्कर आया और वह वहीं गिर गया। सभी उसे लेकर बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास गए। कुछ देर तक उनकी सांसे चल रही थीं। फिर उन्होंने बोलना बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें: Seema Love Story: ATS के चक्रव्यूह में फंस गई सीमा हैदर, अब सामने आए दो बड़े झूठ

बाबा ने दी भभूति फिर भी नहीं बची जान
मृतक की साली मनीषा और सेवादार ने बताया की विजय को धीरेंद्र महाराज भभूती दी और कुछ देर सेवा भी की, लेकिन कुछ देर बाद विजय की सांसे चलना बंद हो गई। उसे बागेश्वर धाम की एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विजय की जांच की तो पता चला कि वह दम तोड़ चुका है। मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। कुछ देर जिला अस्पताल में रुकने के बाद परिजन शव को लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग