5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्टिगा कार व बाईक की भीषण टक्कर, कई फिट ऊपर उछले बाइक सवार तीन युवक…दुर्घटना के बाद कार लेकर सवार फरार

गोरखपुर जिले में अर्टिगा कार व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

2 min read
Google source verification
Up news, car bike accident, gorakhpur news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, अर्टिगा कार व बाइक में जोरदार भिड़ंत, तीन युवक घायल

गोरखपुर में शनिवार को गोला थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौकी के अंतर्गत माल्हनपार-गोपालपुर मार्ग पर अर्टिगा कार व बाईक सवार तीन युवकों की भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाईक सवार तीनों युवक कई फिट ऊपर उछल कर दूर जा गिरे। इसी बीच मौका पाकर कार सवार वहां से कार लेकर भाग निकला।

अर्टिगा कार से बाइक सवार तीन युवकों की भीषण टक्कर

तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए तीनों युवकों को एम्बुलेंस से सीएचसी उरूवा भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर जाकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर कार का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

तीनों युवक मोहर्रम पर अपने रिश्तेदारी में आए थे, वापस लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आलम ग्राम रुद्रपुर, पोस्ट पचलड़ी थाना रुद्रपुर जिला देवरिया, हैरान व शाहिल ग्राम मकरहा थाना बेलघाट बाईक से गोला थाना के ग्राम गौर खास में रिस्तेदार के घर मुहर्रम पर आये हुए थे।शनिवार की सुबह दस बजे के करीब गौर खास से बेलघाट जाने के लिए केशवापार-गौर मार्ग मोड़ से माल्हनपार-गोपालपुर मुख्य मार्ग पर मुड़े ही थे कि माल्हनपार की ओर से आ रही अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक चला रहा युवक उछल कर कार के बोनट पर गिरा, वहीं अन्य दो युवक सड़क के दूसरी तरफ दूर छटक कर गिर गये। मौका देखते ही कार चालक अपनी कार लेकर तुरंत वहां से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी उरूवा भेज दिया। परिजन के द्वारा तीनों का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान की जा रही है।