18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिक उड्डयन मंत्री का इस सीट से कटा टिकट, पूर्व विधायक लड़ेंगे सांसद का चुनाव, लिस्ट वायरल

—भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की 2 लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है—लिस्ट में नवाब सिंह नागर का नाम शामिल है  

2 min read
Google source verification
bjp

नागरिक उड्डयन मंत्री का इस सीट से कटा टिकट, पूर्व विधायक लड़ेंगे सांसद का चुनाव, लिस्ट वायरल

ग्रेटर नोएडा. कांग्रेस, सपा के बाद में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा उम्मीदवारों की 2 लिस्ट तेजी के साथ में सोशल मीडिया में वायरल हुईं। इन लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम हैं। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इन्‍हें फर्जी बताया गया। लिस्ट में केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का टिकट नहीं दिया गया है। इनकी जगह पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर को टिकट दिया गया है। नवाब सिंह नागर भाजपा से विधायक रह चुके है। फिलहाल नवाब सिंह नागर मुरादाबाद महानगर के प्रभारी हैं।

यह भी पढ़ें: गठबंधन में रालोद के शामिल होने के बाद मायावती ने बदल दिया अपना प्लान

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के बाद पीएम यूपी के इस शहर में देशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों और कांग्रेस ने हालही में अपने 11 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है। कांग्रेस और सपा के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद में शुक्रवार को भाजपा की एक लिस्‍ट वायरल हुई। लिस्ट में भाजपा नेता जय प्रकाश नड्डा के साइन भी हैं। इस लिस्ट में दादरी विधानसभा से भाजपा से विधायक रहे नवाब सिंह नागर का भी नाम शामिल हैं। लिस्ट में उन्हें गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। हालाकि इस सीट से 2014 में भाजपा से डॉक्टर महेश शर्मा ने सांसद रहे। ये फिलहाल संस्कृति, पयर्टन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री है। लिस्ट वायरल होने के बाद में भाजपा नेताओं ने इसे फर्जी बताया है। प्रदेश संयोजक श्रीचंद शर्मा का कहना है कि यह लिस्ट फर्जी है। पार्टी की तरफ से कोई भी लिस्ट जारी नहीं की गई है।