
ग्रेटर नाेएडा। बिसरख थाना एरिया के गौर सिटी सोसायटी में गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चला दी। इसमे पीडि़त बाल-बाल बच गए। उनके शोर मचाने पर लोगो को आता देख बदमाश बाइक पर बैठकर भाग निकले। घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीडि़त की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई है।
ऑफिस से घर लौटा था प्रॉपर्टी डीलर
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से सेक्टर 66 मामूरा गांव निवासी अनिल चौहान गौर सिटी में परिवार के साथ रहते हैं। उनका सेक्टर 67 में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है। वह शाम करीब 7:30 बजे कार से घर गौर सिटी पहुँचे। जब वह कार से बाहर निकले तो अपाची बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक बदमाश की गोली मिस हो गई और दूसरे बदमाश की पिस्टल से गोली नहीं चल पाई। इसी बीच पीडि़त शोर मचाते हुए घर की तरफ दौड़ पड़े।
लोगों को आता देख भागे बदमाश
शोर सुनकर लोगों का आता देख दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर भाग निकले। पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वही सीओ राजीव कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। पीडि़त को गोली नहीं लगी है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।
Published on:
04 Oct 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
