
ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली पुलिस ने योजना बना रहे सुंदर भाटी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, चाकू, स्कॉर्पियो, 5 मोबाइल और 11 हजार रुपये बरामद किए है। ये सारे बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। बदमाश सुंदर भाटी गिरोह के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के साथ लोगों से रंगदारी वसूलते है। लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते है।
डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार पुलिस की गिरफ्त में खड़े परविंदर उर्फ प्रवीन, गौरव सुमित उर्फ तेजवीर, संगीत, धर्मेन्द्र उर्फ विक्की शातिर किस्म के अपराधी है। जारचा कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत की टीम मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम एनटीपीसी जारचा रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी समाना नहर के पास बने कमरे के पास काले कलर की स्कार्पियो खड़ी नजर आई। पुलिस ने मौके पर जाकर अंदर कमरे में देखा तो वहां पांच युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। डीसीपी ने बताया की पूछताछ से पता चला कि इन बदमाशों का संबंध सुंदर भाटी गैंग से हैं। ये योगेश डाबरा के लिए भी काम करते हैं।
सिंहराज भाटी का भतीजा कालू इससे संबंधित है। कालू ने इनको किसी फैक्ट्री मैनेजर धमकाने के लिए भी कहा था। इस गिरोह का सरगना परविंदर उर्फ प्रवीन जो सुंदर भाटी का शिष्य है। अभी कुछ दिन पहले थाना दनकौर से इसे चाइनीज पिस्टल के साथ जेल भेजा था। उसके पास एक और पिस्टल बरामद हुई है। यह गैंग बनाकर किसी बड़ी वारदात की फिराक में था। जारचा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से बरामद मोबाइल से ढेर सारी सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस ने पिस्टल, चाकू, स्कार्पियों, छह मोबाइल और 11 हजार रुपये बरामद किए है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि प्रवीण सुंदर भाटी गिरोह के बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराता था। आरोपित हथियार अलीमुद्दीन निवासी बिसालपुर से खरीदता है। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि अलीमुद्दीन को हथियार कहां से मिलते है। आरोपितों ने पूर्व में एक फैक्ट्री के अधिकारी को भी रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Updated on:
25 Feb 2020 12:17 pm
Published on:
25 Feb 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
