
गौतमबुद्ध नगर। जनपद में रहने वाले बिहार के छह हजार श्रमिकों को लेकर आज चार ट्रेन रवाना होंगी। दो ट्रेन दादरी और दो दनकौर रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएंगी। पहली ट्रेेन सुबह 11 बजे, दूसरी दादरी से 12 बजे, तीसरी दनकौर से 12 बजे और चौथी दनकौर से 3 बजे रवाना होगी। श्रामिकों को भेजने के लिए जिला प्रशासन, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। दोनों स्टेशनों का निरीक्षण किया गया है। साथ ही स्टेशन जाने वाले रास्तो को सील कर दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास.एल.वाई ने बताया कि सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाने की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही ट्रेन में बैठाया जाएगा। जिन लोगों द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है, उन्हें एसएमएस से जानकारी मिल चुकी है, वे लोग ही ट्रेन से रवाना होंगे और यह एसएमएस ही उनका टिकट होगा। अधिकारियों का कहना है किसी को भी पैदल जाने या अन्य किसी माध्यम से जाने की आवश्यकता नहीं है। शनिवार को ये ट्रेन चलेंगी और उसके बाद निरंतर यहां से बिहार के लोगों को उनके मूल निवास पर भेजा जाएगा। जिन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वह पंजीकरण करा लें। जो पूर्व में पंजीकरण करा चुके हैं उन्हें दोबारा कराने की जरूरत नहीं है। पंजीकरण के आधार पर रेल जाने की तिथि समय और रेलवे स्टेशन का नाम मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगा। यह एसएमएस की टिकट के रूप में मान्य होगा।
अधिकारियों का कहना है कि जिन श्रमिकों ने जनसुनवाई पोर्टल रजिस्टे्रशन कराया उनको भेजा जा रहा है। कोई अन्य व्यक्ति किसी भी तरह यात्रा में शामिल न हो, इसके लिए प्रशासन ने स्टेशन की ओर से जाने जाने वाली गलियों को सील कर दिया है। स्टेशन को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया गया है। सोशल डिसटेंसिग के लिए सर्किल बनाए गए है। ट्रेन राज्य और केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क चलाई जा रही है। जिन लोगों के ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं, उनके मोबाइल पर टिकट के रूप में एसएमएस पहुंच चुका है। प्रवेश से पूर्व एसएमएस की जांच की जाएगी। अभी तक 80 हजार श्रमिकों द्धारा बिहार जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है। यहां से ट्रेन बिहार के औरगंबाद, सासाराम, बक्सर व सिवान के लिए चलेगी।
Published on:
16 May 2020 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
