
Fake tata salt : ग्रेटर नोएडा की कोतवाली दादरी पुलिस ने अवैध तरीके से टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरों में सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई कर बिक्री करने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली नमक बरामद किया है। मौके से पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। फैक्ट्री से 60 हजार किलो नमक बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। इसके साथ ही पुलिस ने चार बैटरी, एक सिलाई मशीन, एक पैकेट सील करने की मशीन, एक वेट करने वाली मशीन और नकली नमक को सप्लाई करने वाला एक ट्रक बरामद किया है।
पुलिस के गिरफ्त में आए मुकेश कंसल और शाकिर हुसैन को जारचा रोड फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अवैध तरीके से धोखाधडी करते हुए टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरों में सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई करने का कार्य कर रहे थे। डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि दादरी पुलिस को शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है। फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान 24 हजार नमक पैकेट के रैपर भी बरामद किए गए हैं। फैक्ट्री में नमक बनाने का सामान भी मिला है। पकड़े गए आरोपिओ को धोखाधडी और 63/65 कापीराईट एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।
कहां-कहां किया जा रहा था सप्लाई, जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी ग्रेटर नोएडा मीनाक्षी कात्यायन का कहना है कि पकड़े गए नमक की कीमत दस लाख से ज्यादा है। जानकारी की जा रही है कि कब से यह लोग अवैध कारोबार के धंधे में लगे हुए थे और कहां-कहां इस नकली नमक को सप्लाई किया करते थे।
मिलावटी नमक खाने के नुकसान
FSSAI के अनुसार, मिलावटी नमक का सेवन करने से शरीर को काफी नुकसान होता है। अशुद्ध या फिर मिलावटी नमक लिवर को नुकसान पहुंचाता है। नमक में किसी भी प्रकार की मिलावट पाचन तंत्र को कमजोर करती है। जिससे पेट में दर्द, जलन, गैस समेत अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं।
Published on:
27 May 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
