23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special- योगी सरकार में अब तक 898 एनकाउंटर, 26 बदमाश ढेर, टॉप पर है मेरठ जोन

उत्‍तर प्रदेश का मेरठ जोन एनकाउंटर के मामले में टॉप पर, यहां अकेले 358 मुठभेड़ में 17 अपराधियों को मार गिराया गया

3 min read
Google source verification
encounter

वीरेंद्र शर्मा, ग्रेटर नोएडा। सत्ता में आने के बाद अपराध पर नकेल कसने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। इसके लिए उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने साढ़े नौ माह में एक के बाद कई एनकाउंटर किए और कई अपराधियों को मार गिराया। 30 दिसंबर 2017 तक के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में अब तक कुल 898 एनकाउंटर किए, जिसमें 26 अपराधियों को मार गिराया गया। जबकि, तीन जवान शहीद हुए। एनकाउंटर में 205 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं, यूपी का मेरठ जोन एनकाउंटर के मामले में टॉप पर हैं, जहां अकेले 358 मुठभेड़ में 17 अपराधियों को मार गिराया गया।

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल, तीन फरार, देखें वीडियो

मेरठ जोन में हुईं सबसे ज्यादा मुठभेड़

यूपी के आठ जोन में सबसे ज्यादा पुलिस और बदमाशों के बीच मेरठ जोन में मुठभेड़ हुई हैं। मेरठ के बाद आगरा का दूसरा नंबर है। वहीं, गोरखपुर 8वें नंबर पर है। लखनऊ जोन 7वें नंबर पर है, जहां 27 एनकाउंटर हुए हैं।




































































जाेनमुठभेड़ की संख्यागिरफ्तार अपराधीघायल हुए अपराधीमारे गए बदमाश
मेरठ35878910917
आगरा175169173
बरेली149335370
कानपुर7821821
इलाहाबाद4811081
वाराणसी39103123
लखनऊ278561
गोरखपुर246750

इन जोन में हुई कार्रवाई

यूपी के आगरा, मेरठ, लखनऊ, इलाहबाद, बरेली, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी जोन में अभी तक सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 26 बदमाशों को मार गिराया है। यह कार्रवाई योगी सरकार में हुई है। यूपी में मुठभेड़ के दौरान 8 जोन में 2186 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, 196 अपराधी मुठभेड़ में घायल हुए हैं, जबकि इस कार्रवाई के दौरान 205 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। यूपी पुलिस ने इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अभी तक 1680 अपराधियों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की है। 110 बदमाशों पर पुलिस ने रासुका लगाई है। जबकि, 123 बदमाशों की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है।

एक और एनकांउटर, 50 हजार का इनामी डकैत ढेर, एसएसपी बाल-बाल बचे- देखें वीडियो

मुठभेड़ में बदमाशों से ज्‍यादा पुलिसकर्मी घायल

यूपी सरकार की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार बदमाशों से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान 196 बदमाश घायल हुए हैं। जबकि, घायल पुलिसकर्मियों की संख्या 205 है। यूपी में पुलिस ने अभी तक 26 बदमाशों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों से लोहा लेते हुए तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं।

जिले की पुलिस ने किए तीन बदमाश ढेर

वहीं, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एनकाउंटर में तीन बदमाशों को मार गिराया है। 20 अक्टूबर 2017 को पुलिस ने गौर सिटी गोलचक्कर के पास अलीगढ़ के शाहपुर निवासी बवींद्र को मार गिराया था। यह नोएडा से अपने साथियों के साथ कार लूटकर भाग रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशों ने नोएडा से कार लूटी है। सूचना मिलने पर ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस और नोएडा पुलिस ने घेराबंदी कर गौर सिटी गोलचक्कर के पास उसे मार गिराया था। वहीं, अक्टूबर माह में पुलिस ने बागपत निवासी सुमित को एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया, जो कि 50 हजार का इनामी बदमाश था। इस पर कार लूट और तीन मर्डर का भी आरोप था। इसके अलावा दादरी कोतवाली पुलिस ने शामली निवासी असलम को भी एनकाउंटर में मार गिराया था।

घंटों मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का इनामी कुख्यात

IMAGE CREDIT: patrika

बुलंदशहर मे मारा गया इनामी डकैत

29 दिसंबर की तड़के बुलंदशहर में सिकन्द्राबाद-गुलावठी मार्ग पर पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी डकैत सोनू को मार गिराया था। बदमाशों की फायरिंग में बुलंदशहर के एसएसपी मुनिराज भी बाल-बाल बचे थे।

एक लाख इनामी मार गिराया

30 दिसंबर की देर रात मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश शमीम को मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया था।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

वहीं, मेरठ मंडल के कमिश्नर प्रभात कुमार के मुताबिक, पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ यहां कड़ी कार्रवाई की है, जिसकी वजह से या तो बदमाश मारे गए या फिर सलाखों के पीछे गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरी यूपी की पुलिस बदमाशों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है। उन्होंने बताया कि आगे भी बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।