
ग्रेटर नोएडा. जेवर इलका के गोपालगढ़ से दिल को झंकझोर देने वाली घटना सामने आई है। उस घटना के उजागर होने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दरअसल, यहां 11 अगस्त को एक आठ महीने का बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसका शव 21 अगस्त यानी बुधवार को बरामद कर लिया गया। आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद उसकी मां ने शव को अनाज की टंकी में छुपाकर गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इस बीच पुलिस बच्चे को तलाशने के लिए दर-दर भटकती रही। इस बीच मृतक दीपक (8 माह) के परिजनों पर जब पुलिस का दबाव बढ़ा तो परिजनों ने शव को अनाज की टंकी से निकालकर घर के पीछे बिटौड़े के पास प्लास्टिक के कट्टे में ले जाकर रख दिया।
शव बरामद होने के बाद पुलिस बच्चे के मां-बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब लोगों को पता चला कि बच्चे के शव को उसके परिजनों ने ही अनाज की टंकी में रख रखा था, तो यह खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। गौरतलब है कि दीपक के गायब होने की रिपोर्ट पुलिस में 11 अगस्त को लिखवाई गई थी। अब पूछताछ में बच्चे की मां हेमा ने बताया है कि दीपक उसकी गोद में था। इसी दरम्यान अचानक नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई थी। घटना से डरकर उसने दीपक का शव अनाज की टंकी में छिपाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
Published on:
21 Aug 2019 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
