
ग्रेटर नोएडा में बुधवार रात करीब 11.30 बजे एक्सीडेंट हुआ। रोडवेज बस ने हीरो मोटर्स कंपनी में काम करने वाले 7 कर्मचारियों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। हादसा कंपनी के बाहर बादलपुर इलाके में हुआ है।
'अचानक से बस आई और रौंदते हुए चली गई'
गार्ड ने बताया,” सभी लोग हीरो मोटर्स कंपनी में काम करते थे। रात को अपनी-अपनी शिफ्ट खत्म करके फैक्ट्री से निकल रहे थे। तभी दादरी से नोएडा की तरफ जा रही नोएडा डिपो की बस ने 7 कर्मचारियों को रौँद दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। किसी को कुछ पता नहीं चला कि क्या हो रहा है। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक यह हादसा हो चुका था। हालांकि कुछ लोगों ने बस का पीछा भी किया, लेकिन ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया। सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषति कर दिया।
मृतकों में 3 बिहार के रहने वाले
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया, “हादसे में जिन 4 कर्मचारियों की मौत हुई है। उसमें तीन बिहार के रहने वाले हैं। इसमें 25 साल के संकेश्वर कुमार दास मुंगेर के बरियारपुर गांव के रहने वाले थे। 22 साल के मोहरी कुमार बांका के खरवा गांव में रहते थे और 25 साल के सतीश मेजा के कपूरी के रहने वाले थे।”
विशाल पांडे ने आगे बताया, “34 साल के गोपाल गौतमबुद्धनगर के पटवारी गांव में रहते थे। उनकी भी मौत हो चुकी है। हादसे में अनुज ,धर्मवीर और संदीप घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए निठारी लाया गया है। वहां से सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है। रोडवेज बस को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश जारी है।”
Updated on:
09 Feb 2023 10:28 am
Published on:
09 Feb 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
