
DEMO PIC
ग्रेटर नोएडा। हाईटेक शहर के शाहबेरी में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर कार्रवाई जा रही है। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर जिले के 12 अपराधियों पर गैंगेस्टर लगाया गया है। इनमें आर्थिक एवं भौतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कृषि योग्य भूमि को बिना नक्शे के स्वीकृत करायें। बहुमंजिला मकान और फ्लैटो का निर्माण बिना प्राधिकरण की अनुमति के लोगों का बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ की गई है।
इन लोगों पर की गई गैंगेस्टर की कार्रवाई
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार रोहित कुमार पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम सदरपुर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद, रोहित पुत्र सतवीर निवासी ग्राम खुरशैदपुर थाना जारचा जनपद गौतमुद्धनगर, अनीस खान पुत्र मौहम्मद मुन्ना, अबरार खान निवासी ग्राम शाहबेरी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर,ऋषि त्यागी पुत्र प्रेमचन्द त्यागी निवासी ए-168 न्यू पंचवटी जनपद गाजियाबाद, संजीव कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी नितिखण्ड 2 इन्द्रापुरम थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद, बृजेश गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी 156 न्यू पंचवटी जनपद गाजियाबाद, रोहित पुत्र विजयपाल, हरीश पुत्र भूलेराम, विकास चौधरी पुत्र धिरेन्द्र चौधरी निवासी चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर, भूपेन्द्र कुमार पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी 380 कैलाश नगर जनपद गाजियाबाद, नितिन शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा निवासी डूण्डाहेडा जनपद गाजियाबाद पर गैंगस्टर लगाया गया है।
प्रशासन की लगातार जारी रहेगी कड़ी कार्रवाई
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। भविष्य में यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। उन पर गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर तथा जिला बदर करने की कार्रवाई करने के साथ-साथ अन्य संख्त से संख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Aug 2019 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
