24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेजुबानों पर इतनी क्रूरता ठीक नहीं … कुत्ते को ऑटो से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा

य़ूपी के ग्रेटर नोएडा से एक काफी दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो में एक कुत्ते को बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा। मामले में आरोपी आटो चालक नितिन को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

कुत्ते को आटो से बांधकर घसीटा।

Greater Noida Dog Case : य़ूपी के ग्रेटर नोएडा से एक काफी दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो में एक कुत्ते को बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा। घटना कासना थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव के पास की है। चालक की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक ने रस्सी से कुत्ते को ऑटो के पीछे बांधकर रखा है और तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा है। रफ्तार तेज होने की वजह से कुत्ता सड़क पर बुरी तरह से घिसट रहा है। घिसटने की वजह से कुत्ते का शरीर छिल गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का तुरंत संज्ञान लेते हुए, चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। चालक नितिन को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। आरोपी चालक को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एक महीने पहले स्कॉर्पियो से बांधकर नोएडा के शख्स ने कुत्ते को घसीटा था

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में अप्रैल में भी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। यहां एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने एक बच्चे पर भौंक दिया तो बच्चा डरकर सड़क पर गिर गया। इस घटना से नाराज बच्चे के पिता ने कुत्ते को अपनी स्कॉर्पियो कार के पीछे रस्सी से बांधकर काफी दूर तक घसीटा था।

कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपने पालतू जर्मन शेफर्ड को घर के गेट पर रस्सी से बांधकर रखते हैं। रात जब एक पड़ोस का बच्चा वहां से गुजर रहा था, तो कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा, जिससे बच्चा डरकर गिर गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घायल डॉगी को तत्काल स्थानीय पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया।