
वीरेंद्र शर्मा, ग्रेटर नोएडा। आने वाले समय में भारत की सड़कों पर बिना ड्राइवर के बाइक दौड़ेंगी। इंडिया एक्स्पो मार्ट में बुधवार से शुरू हुए ऑटो एक्सपो के पहले दिन यामहा कंपनी ने अपनी ड्राइवर लेस कॉन्सेप्ट बाइक प्रदर्शित की। कंपनी के अधिकारियोंं का दावा है कि जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी बाइक में बहुत बदलाव किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह बैट्री से चलेगी और इसमें पेट्रोल या डीजल का इस्तेमाल नहीं होगा। इसमें सेंसर लगा होगा, जो आवाज के इशारे पर एक्टिव होगा। बाइक खुद को कंट्रोल करेगी। अगर कोई इसे गिराने की कोशिश करेगा तो यह गिरेगी नहीं। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, यह भविष्य की बाइक है और इसे युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
Auto Expo 2018 Live: यामहा लाई बिना ड्राइवर की बेमिसाल बाइक- देखें वीडियो
आवाज के इशारे पर चलेगी यह बाइक
यामहा कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सेल्स एंड मार्केर्टिंग राय कुरीयन ने बताया कि अभी यह बाइक वाइस कॉलिंग से चलती है। बाइक पर बैठे हुए शख्स की आवाज पर यह बाइक चलेगी। वाइस कॉलिंग के जरिए ही स्पीड कंट्रोल की जा सकती है। साथ ही ब्रेक भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाइक में काफी बदलाव किए जाने की आवश्यकता है। अभी इसे काॅन्सेप्ट बाइक के रूप में लॉन्च किया गया है।
Auto Expo 2018: अक्षय, शाहरुख और जॉन अब्राहम से मिलना चाहते हैं तो इस दिन पहुंचें
टेस्ट ट्रैक पर 200 रही अधिकतम रफ्तार
इस बाइक को यूएसए के लॉस वेगास में इसी साल जनवरी में हुए शो में भी प्रदर्शित किया गया था। इसे मोटोरॉइड नाम दिया गया है। अभी तक टेस्ट ट्रैक पर इसकी अधिकतम स्पीड 200 किमी प्रतिघंटा रही है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, यह बाइक खुद को बैलेंस करेगी और राइडर को पहचानकर उसके हिसाब से चलेगी। इतना ही नहीं इसके पीछे लगे विंग्स राइडर की लोअर बैक को सपोर्ट करेंगे।
सवा लाख की बाइक आर-15 भी लॉन्च हुई
इसके अलावा यामहा कंपनी की तरफ से ऑटो एक्सपो में दूसरी बाइक आर-15 का नया वर्जन भी लॉन्च किया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस बार आॅटो एक्सपो के दौरान सिर्फ दो ही बाइक लॉन्च की गई हैं। आर-15 बाइक मार्केट में उतार दी गई है। इसकी कीमत सवा लाख रुपये रखी गई है। ब्लू और ग्रे कलर में बाइक निकाली गई है। इसमें 150 सीसी का इंजन है और यह स्पोर्टी लुक की है।
9 फरवरी से होगी आम जनता की एंट्री
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में ऑटो एक्स्पो शुरू हो चुका है। 9 फरवरी से यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) इस ऑटो एक्सपो का आयोजन ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा) और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईओ) के साथ मिलकर कर रही है।
Published on:
07 Feb 2018 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
