
Seema Haider: पाकिस्तान की सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने 36 घंटे की पूछताछ के बाद दोबारा प्रेमी सचिन के घर पर छोड़ दिया है। यूपी एटीएस की तीन दिनों की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत की है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा ने कहा, ''मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं भारत सीधे नहीं आई। यहां आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा, लेकिन मैं भी मजबूर थी। क्या करती? मैंने बहुत कोशिश कि किया कि भारत का वीजा मिल जाए. लेकिन नहीं मिल पाया। मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए मैं नेपाल के रास्ते भारत आ गई।''
मैं मुहब्बत में आई हूं भारत
आईएसआई एजेंट होने के सवाल पर कहा, "मैं मुहब्बत में भारत आई हूं। सचिन से प्यार करती हूं। अगर दोषी पाई जाती हूं तो जो सजा देंगे, कबूल है। सरकार भले ही मुझे डिटेंशन सेंटर में रखे, मगर बच्चों और सचिन के साथ रखे। मैं वहां भी रहने के लिए तैयार हूं।"
मैं भारत में कहीं भी रहने को तैयार: सीमा
सचिन पाकिस्तान आने को तैयार थे, लेकिन मैं जानती हूं कि अगर ये पाकिस्तान आ जाते तो वहां इन्हें मार दिया जाता। सीमा ने आगे कहा कि मैंने ATS की हर बात का जवाब दिया है। मैं कहीं भी गलत नहीं हूं। उसने आगे कहा कि अगर दोषी पाई जाती हूं तो जो सजा देंगे, कबूल है। सरकार भले ही मुझे डिटेंशन सेंटर में रखे, मगर बच्चों और सचिन के साथ रखे। मैं वहां भी रहने के लिए तैयार हूं।"
Published on:
21 Jul 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

