8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा पुलिस का सोशल मीडिया पर रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ वायरल, 16 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस किस शख्स से कितना पैसा रिश्वत के तौर पर ले रही है।

2 min read
Google source verification
police

ग्रेटर नोएडा। यूं तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को भ्रष्टाचार नहीं करने की हिदायत दी थी। लेकिन शायद ही इस निर्देश का किसी ने पालन किया होगा। आए दिन सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा घूस मांगने की खबरें आ रही हैं। वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस की छवि को तार तार कर दिया है। जिसके बाद एसएसपी गौतमबुद्ध नगर ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने विपक्ष की इससे कर दी तुलना, सुनकर हस पड़े लोग

क्या है मामला

दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस किस शख्स से कितना पैसा रिश्वत के तौर पर ले रही है। इन तस्वीरों को ग्रेटर नोएडा का रिश्वत का रेट कार्ड बताया जा रहा है। हालांकि अभी इन तस्वीरों की सच्चाई की पुष्टी नहीं हुई है। जिसके लिए एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : अगर आपको खाना है 'मैंगो फ्लेवर' समोसा तो यहां आईए, मिलेंगे 28 प्रकार के समोसे

हिस्सा बंटवारे को लेकर डीजीपी से की शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोप है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस की एसओजी टीम के दो सिपाहियों में कथित रूप से पैसे के बंटवारे को आपस में हुए झगड़े के बाद एक कांस्टेबल ने इसकी शिकायत डीजीपी ओपी सिंह से कर दी। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एसओजी टीम के 16 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : गर्मी में पानी को लेकर आप भी करते हैं ये काम, तो पढ़िए ये खबर

रिश्वत का रेट कार्ड

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों को पुलिस के रिश्वत के रेट कार्ड के तौर पर माना जा रहा है। जिसमें नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक में कई सीमेंट की दुकान और होटलों से थानों में पैसे आने की बात लिखी गई है। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में कई बड़े अधिकारियों को भी पैसा देने की बात कही गई है।