
ग्रेटर नोएडा। बसपा सुप्रीमो मायावती का पैतृक गांव बादलपुर एक बार फिर चर्चा में है। गांव की एक एक आईएएस की वजह से। अधिकारियों के शोषण से परेशान होकर महिला आईएएस ने इस्तीफे देने की बात कही है। जिसके बाद समाज के लोगों में अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। साथ ही लॉकडाउन के बाद आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने हरियाणा के डीजीपी को लेटर लिखकर सुरक्षा दिलाने की मांग की है।
फेसबुक पर लिखा इस्तीफा देने के बारे में
मूलरुप से बादलपुर की रहने वाली रानी नागर 2014 बैच की हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पर इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा कि मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी बादलपुर गांव गौतमबुद्धनगर मैं आईएएस के पद से इस्तीफा दूंगीं। चंडीगढ़ में कर्फ़्यू लगा हुआ है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। फेसबुक की पोस्ट वायरल होते ही सर्व समाज में गुस्सा फूट पड़ा है। गुर्जर समाज के लोगों ने हरियाणा के सीएम को ट्वीट कर आईएएस अधिकारी रानी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उत्पीड़न करने वालों पर भी कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं, बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने हरियाणा के डीजीपी को लेटर लिखकर उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। यहां तक की समाज के लोगों ने ट्रिवटर पर जस्टिस फॉर रानी नागर अभियान की शुरूआत की है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र भाटी ने बताया कि 20 हजार लोगों ने सोशल मीडिया पर रानी नागर के पक्ष में मुहिम शुरू की है। किसान एकता संघ के आलोक नागर ने कहा कि लॉकडाउन के बाद आंदोलन किया जाएगा। साथ ही हरियाणा के लिए समाज के लोग कूच करेंगे।
Updated on:
25 Apr 2020 09:55 am
Published on:
25 Apr 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
