8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइकर्स ने दिखाए ऐसे स्टंट, रोमांचित होकर झूम उठे लोग, देखें वीडियो

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में रविवार को बाइक और कार रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
track

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइकर्स ने दिखाए ऐसे स्टंट, रोमांचित होकर झूम उठे लोग, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में रविवार को बाइक और कार रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यहां फॉम्र्यला-1 के एक्सपर्ट ड्राईवर्स ने हवा की तरह तेज गति से बाइक चलाई। बीआईसी ट्रैक पर बाइकर्स ने रेसिंग दिखाकर लोगों को रोमाचिंत कर दिया। रेस में कई अलग-अलग कंपनियों के वाहनों ने हिस्सा लिया था। जिसमें वाहनों का प्रमोशन के साथ उनकी क्षमता भी दिखाई गई। साथ ही बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर वाहनों की स्पीड भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मायावती की इस सीट से सपा ने किया प्रत्याशी तय!

यहां आयोजित हुई रेस में 12 रेसर्स ने हिस्सा लिया था। जिसमें एक एक्स्ट्रा रेसर सपोर्ट के लिए था। रेस के दौरान कार्तिक वसंत अभिषेक जैसे कई प्लेयर पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आए। यह इवेंट बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया। मोटर स्पोर्ट्स की तरफ से आयोजित इस रेस के दौरान वाहनों को रोड पर सुरक्षित चलाने के बारे में भी बताया गया। मोटर स्पोटर्स कंपनियों के अधिकारियों की माने तो रोड़ पर वाहनों की गति पर लिमिट क्रॉस न करें। सुरक्षित वाहन चलाए।

रेस में ये बाइक हुई शामिल

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित हुई रेस में होंडा सीबीआर 250 रेस वन, टीवीएस अपाचे 200 नॉइस रेस 2, वोक्सवैगन अमियो रेस वन, टीवीएस अपाचे आरआर 310 रेस वन, होंडा सीबीआर 150 रेस 2, टीवीएस अपाचे 200 मीडिया रेस वन, स्टंट शो कार और बाइक, होंडा सीबीआर 250 रेस 2, टीवीएस अपाचे आरआर 310 रेस 2, वॉक्सवैगन एमियो रेस 2 समेत अन्य वाहनों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: मेट्रो फेज 3 की लाइन में हुआ बड़ा बदलाव, नहीं योजना से मिलेगा ऐसा फायदा

ये भी पढ़ें

image