
लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सभी प्रत्याशियों को प्रशासन देगा 16-16 पास,जानिए क्यों
ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देशभर में राजनीतिक माहौल बना हुआ है। एक तरफ गौतम बुद्ध नगर जिले में लोग अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नेताओं के तरह-तरह के बयान भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सबके बीच देशभर के लोग 23 मई का इंतजार कर रहे हैं। कारण, इसी तारीख को मतगणना के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला हो जाएगा।
वहीं 23 मई से पहले सभी प्रत्याशियों को 16-16 पास दिए जाएंगे। इन पास को हासिल करने वाले लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी भी होगी। दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा मतगणना के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए अधिकारी लगातार बैठक कर प्लानिंग भी कर रहे हैं। मतगणना से पहले प्रशासनिक अधिकारी 13 मई को सभी प्रत्याशियों संग बैठक करेंगे।
इस बैठक में प्रत्याशियों को मतगणना के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही उससे संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि 23 मई को नोएडा फेज-2 स्थित फूल मंडी में वोटों की गिनती की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। वहीं मतगणना के लिए लोकसभा क्षेत्र में 80 एजेंट पास दिए जाएंगे। हर प्रत्याशी को विधानसभावार 16-16 काउंटिंग एजेंट के पास दिए जाएंगे। जिसके लिए प्रत्याशी 13 मई के बाद आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
10 May 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
