24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सभी प्रत्याशियों को प्रशासन देगा 16-16 पास,जानिए क्यों

-23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है -अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं

less than 1 minute read
Google source verification
evm

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सभी प्रत्याशियों को प्रशासन देगा 16-16 पास,जानिए क्यों

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देशभर में राजनीतिक माहौल बना हुआ है। एक तरफ गौतम बुद्ध नगर जिले में लोग अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नेताओं के तरह-तरह के बयान भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सबके बीच देशभर के लोग 23 मई का इंतजार कर रहे हैं। कारण, इसी तारीख को मतगणना के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में आजम खान और जया प्रदा पर लग रहा मोटा सट्टा, सटोरियों ने इनकी जीत की तय

वहीं 23 मई से पहले सभी प्रत्याशियों को 16-16 पास दिए जाएंगे। इन पास को हासिल करने वाले लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी भी होगी। दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा मतगणना के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए अधिकारी लगातार बैठक कर प्लानिंग भी कर रहे हैं। मतगणना से पहले प्रशासनिक अधिकारी 13 मई को सभी प्रत्याशियों संग बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड की सैलरी रोकी तो युवक ने कंपनी मालिक को किया फोन और बोला...

इस बैठक में प्रत्याशियों को मतगणना के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही उससे संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि 23 मई को नोएडा फेज-2 स्थित फूल मंडी में वोटों की गिनती की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। वहीं मतगणना के लिए लोकसभा क्षेत्र में 80 एजेंट पास दिए जाएंगे। हर प्रत्याशी को विधानसभावार 16-16 काउंटिंग एजेंट के पास दिए जाएंगे। जिसके लिए प्रत्याशी 13 मई के बाद आवेदन कर सकते हैं।