
बैंक में पैसा जमा करना पड़ेगा महंगा, अब देनी होगी ये फीस
नोएडा. नए साल 2019 में बैकिंग सेवाओं के नियम बदलने की तैयारी की जा रही हैं। बदले नियमानुसार बैकिंग सेवा इस्तेमाल करने वाले लोगों को जेब ढीली करनी होगी। नए नियम के अनुसार, रुपये जमा व निकालने पर भी बैंक फीस लेगा। लोगों को अब रुपये जमा करने व निकालने के लिए बैंक को फीस देनी होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करंट अकाउंट current account, कैश क्रेडिट cash credit और ओवर ड्रॉफ्ट overdraft account में 25 हजार रुपये से अधिक जमा करने पर बैंक को फीस देनी होगी।
—self check से अधिकतम 50 हजार रुपये की निकासी है। 50 हजार रुपये सेल्फ चेक से निकालने पर 10 रुपये की फीस बैंक लेगा। तीसरा व्यक्ति सेल्फ चेक सिर्फ 10 हजार रुपये ही निकाल पाएगा।
—cash जमा करने के नियम भी बदलने जा रहे है। सेविंग अकाउंट saving account में प्रतिदिन अधिकतम 2 लाख रुपये का कैश जमा होगा। सेविंग अकाउंट में हर दिन 50 रुपये जमा करना फ्री होगा। लेकिन उसके बाद में जमा करते है तो प्रति हजार पर ढाई रुपये बैंक को देना होगा। यानी की हजार रुपये पर अतिरिक्त ढाई रुपये बैंक फीस लेगा।
—current account करंट अकांट, कैश क्रेडिट cash credit, ओवर ड्राफ्ट अकाउंट overdraft account में प्रतिदिन 25 हजार रुपये जमा करना फ्री है। उसके बाद प्रति हजार रुपये जमा करने पर 2.50 रुपये की फीस बैंक को देनी होगी।
—इंटरनेट और मोबाइल बैकिंग के इस्तेमाल करने के लिए अब आपकी जेब ढीली होगी। नए नियम के तहत अब बैंक 25 रुपये इंटरनेट और मोबाइल बैकिंग के लिए चुकाने होंगे।
—पिन और पासवर्ड बदलने व नए लेने के लिए अब जेब ढीली होगी। बैंक पिन और पासवर्ड के लिए 10 रुपये की फीस बैंक लेगा।
Published on:
09 Jan 2019 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
