
jobs
Jobs : उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) शहर जिस रफ्तार से विकास की राह पर अग्रसर है, उसी रफ्तार से युवाओं के लिए रोजगार (Employment) के नए रास्ते भी खुल रहे हैं। जल्द ग्रेटर नोएडा में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा पिटारा खुलने वाला है। क्योंकि यहां पर चीन और अमेरिका की दो बड़ी कंपनियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही अमेरिका की एवरी डेनिसन प्राइवेट लिमिटेड पैकेजिंग कंपनी और चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo Company) ने यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) में कार्यात्मक प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावी आचार संहिता हटते ही इन्हें अनुमति मिल जाएगी, जिसके बाद दोनों कंपनियों को चालू कर दिया जाएगा। ये कंपनियां शुरुआती दौर में 15 हजार 500 लोगों को रोजगार देंगी।
बता दें कि दुनिया में मोबाइल के लिए मशहूर वीवो कंपनी ने वर्ष 2018 में यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में कंपनी लगाने के लिए निवेश की बात की थी। जिसके बाद वीवो ने 5200 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश की थी। डीपीआर का अध्ययन करने के बाद यमुना अथॉरिटी ने मेसर्स वीवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को क्षेत्र के सेक्टर-24 में 169.5 एकड़ जमीन आवंटित की थी। अब वीवो ने कंपनी का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर तैयार कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द कंपनी में प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। क्योंकि कंपनी ने फंक्शनल सर्टिफिकेट के लिए भी यमुना अथॉरिटी में आवेदन कर दिया है।
अमेरिकन कंपनी ने सेक्टर-32 में बनाई फैक्ट्री
इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैकेजिंग और फिल्म मैटिरियल उत्पादन के प्रसिद्ध अमेरिका की एवरी डेनिसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने भी यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-32 में फैक्ट्री बना दी है। जो की 12.5 एकड़ क्षेत्रफल में बनाई गई है। इस कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैकेजिंग किंग के नाम से जाना जाता है। इस अमेरिकी कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में 231 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस कंपनी ने भी फंक्शनल सर्टिफिकेट के लिए यमुना अथॉरिटी में आवेदन कर दिया है।
अप्रैल में शुरू हो सकती हैं कंपनियां
उल्लेखनीय है कि कंपनियों ने फंक्शनल सार्टिफिकेट के लिए यमुना प्राधिकरण में आवेदन कर दिया है, लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण अनुमति देने में देरी की जा रही है। माना जा रहा है कि आचार संहिता हटते ही दोनों कंपनियों को प्रोडक्शन के लिए हरी झंडी मिल जाएगी। जिसके बाद अप्रैल में कंपनियां शुरू हो सकती हैं।
Published on:
25 Feb 2022 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

