
Weather Rain Update Today in UP
IMD Weather Alert: उत्तर प्रदेश में आज से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त के बाद मानसून सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने 3 दिनों का ताजा अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से मेहरबान हो गया है। आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर विकसित हो रहे कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पिछले काफी दिनों से हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही मानसून द्रोणी अब पूर्वी छोर यानी दक्षिण की ओर खिसकने लगी है।
इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र यानी गर्म पुरवा हवाओं की बीच क्षोभमंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अवस्थित द्रोणी के साथ प्रतिक्रिया होगी। इस कारण प्रदेश में 18 अगस्त के बाद यह कम दबाव का क्षेत्र मध्य भारत की ओर बढ़ेगा। इसके साथ प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश में आंशिक तौर पर कमी आएगी। जबकि 21अगस्त के बाद फिर से बढ़ोत्तरी होगी और प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो जाएगी। इसके पहले 18 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणवर्ती विन्ध्य एवं बुन्देलखण्ड के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजधानी लखनऊ में भी 19 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के उपरांत 20 अगस्त से अच्छी बारिश होने की संभावना है।
अब जानते हैं अगले 3 दिनों में कहां-कहां बारिश और वज्रपात की संभावना है...
18 अगस्त: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीपमुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सीतापुर, हरदोई, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
19 अगस्त: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।
20 अगस्त: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।
Updated on:
18 Aug 2023 09:00 pm
Published on:
18 Aug 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
