
Yogi made UP invester friendly state for new jobs in UP
ग्रेटर नोएडा. अखिलेश यादव का रामपुर दौरान रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ग्रेटर नोएडा दौरा भी रद्द हो गया है। बता दें कि आज यानी सोमवार को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन अब उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब सीएम योगी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद रक्षा मंत्रालय में राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम डिफेंस एक्सपो-2020 की तैयारी को लेकर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी सोमवार रात दिल्ली में ही रुकेंगे। इसके बाद वह मंगलवार सुबह करीब 10.25 बजे दिल्ली से लखनऊ लौटेंगे।
बता दें कि सीएम योगी का पहले ग्रेटर नोएडा आने का कार्यक्रम था। वह यहां आयोजित संयुक्त राष्ट्र की कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज यानी कॉप के 14वें अधिवेशन में हिस्सा लेते, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम बदल दिया गया है। कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज यानी कॉप के 14वें अधिवेशन को पीएम मोदी ने संबोधित किया। ये अधिवेशन ग्रेटर नोएडा के इंडिया मार्ट एंड एक्सपो में हो रहा है। इस अधिवेशन में जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता आदि विषय पर चिंतन हो रहा है।
Published on:
09 Sept 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
