scriptअल्टीमेटम: ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने से नाराज क्लीनिक और अस्पताल के मालिक, बोले- 5 मई से लटका देंगे ताले | covid hosiptals in greater noida facing oxygen shortage | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

अल्टीमेटम: ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने से नाराज क्लीनिक और अस्पताल के मालिक, बोले- 5 मई से लटका देंगे ताले

शासन और प्रशासन पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप। मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रहा इलाज। सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की अपील।

ग्रेटर नोएडाMay 04, 2021 / 01:09 pm

Rahul Chauhan

oxygen-2.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा। दादरी स्थित समस्त निजी क्लीनिक, अस्पताल के मालिक और संचालकों ने शासन द्वारा नॉन कोविड-19 अस्पतालों से सौतेला व्यवहार करते हुए उनकी ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने का आरोप लगाकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि यदि उनकी ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित नहीं की गई तो उन्हें मजबूर होकर अपने अस्पतालों और निजी क्लीनिकों को बंद करना पड़ेगा। इसके लिए डॉक्टरों ने प्रशासन को 4 मई शाम तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित रूप से नहीं मिली तो 5 मई से दादरी के समस्त अस्पतालों और क्लीनिकों को बंद कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि इस दौरान ऑक्सीजन की कमी से कोई भी दुर्घटना होने पर उसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन के लिए आगे आई सेना, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट चालू करने में जुटे सेना के एक्सपर्ट

दरअसल, दादरी में एक मीटिंग करने के बाद समस्त निजी क्लीनिक, अस्पताल के मालिक और संचालकों ने कहा कि मीटिंग में कोविड़ की इस महामारी के दौरान शासन और प्रशासन द्वारा समस्त नॉन कोविड-19 अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने पर दिए जाने पर चर्चा की गई। शासन द्वारा नॉन कोविड-19 अस्पतालों से सौतेला व्यवहार करते हुए उनकी अपनी ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दिया गया है। जिसकी वजह से नॉन कोविड-19 अस्पतालों कार्डिक, न्यूरो, आरटीई, गायनी, नवजात शिशु और अन्य मरीजों जिन्हें ऑक्सीजन आवश्य की तुरंत आवश्यकता होती है उनका इलाज करने में वे अस्पताल अपने आप को असमर्थ आ रहे हैं।
अस्पताल के मालिकों का कहना है कि 29 अप्रैल को इस संबंध में एक मीटिंग दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर के साथ उनकी हुई थी जिसमें विधायक ने तुरंत डीएम गौतमबुद्ध नगर, उपजिलाधिकारी दादरी को टेलीफोन पर इस इस समस्या के बारे में अवगत कराया था और निवारण हेतु डीएम गौतमबुद्ध नगर का आश्वासन मिला था कि इस सप्लाई को जल्द सुनिश्चित कर दिया जाएगा । लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि 1 मई को तो उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई मिली लेकिन 2 तारीख के बाद फिर बंद कर दी गई।
यह भी पढ़ें

शामली में लगेगा प्रतिदिन दो मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट, जानिए क्या है तैयारी

डॉक्टरों ने कहा कि दो और 3 तारीख को कोई सप्लाई नहीं हुई। इसकी वजह से जो हमारे इमरजेंसी में मरीज सीरियस हैं, उन्हें परेशानी हो रही है। जो हमारी समस्त जनता है दादरी की उसे इलाज नहीं मिल पा रहा है। हमारा निवेदन है प्रदेश सरकार, प्रशासन से और हमारे जनप्रतिनिधि से ये है कि कृपा करके ऑक्सीजन की सप्लाई कराई जाए, नहीं तो हमारे सामने कोई विकल्प नहीं रह जाएगा अस्पताल को बंद करने के सिवा। जब हमारे पास ऑक्सीजन ही नहीं रहेगी तो हम कैसे इलाज कर पाएंगे। हम प्रशासन से निवेदन कर रहे हैं कि यदि ऑक्सीजन नहीं मिली तो 5 तारीख से हम अपने अस्पतालों को बंद कर देंगे।
https://youtu.be/Fd8GsjYJSFs

Home / Greater Noida / अल्टीमेटम: ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने से नाराज क्लीनिक और अस्पताल के मालिक, बोले- 5 मई से लटका देंगे ताले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो