scriptटीम के लिए अकेले 595 रन बनाने वाला यूपी का ये खिलाड़ी बांग्लादेश के गेंदबाजों के छुड़ाएेगा छक्के | cricketer madhav kaushik selection for under 23 cricket series | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

टीम के लिए अकेले 595 रन बनाने वाला यूपी का ये खिलाड़ी बांग्लादेश के गेंदबाजों के छुड़ाएेगा छक्के

खबर की मुख्य बातें-
-माधव कौशिक का सिलेक्शन 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की अंडर-23 टीम में हो गया है
-इस सीरीज में माधव अपनी बल्लेबाजी से बांग्लादेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएगा
-गोवा के खिलाफ माधव ने 92 रन की पारी खेली थी

ग्रेटर नोएडाAug 22, 2019 / 01:23 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। भारत के लोगों में क्रिकेट के लिए प्रेम और क्रेज किसी से छिपा नहीं है। इसके चलते ही यह कहावत भी प्रसिद्ध है कि भारत में क्रिकेट को लोग पूजते हैं। गली-मौहल्ला या गांव या फिर शहर। हर जगह के युवाओं का सपना होता है कि उनका सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम में हो जाए, ताकि वह अपने देश के लिए क्रिकेट खेलकर मां-बाप और देश का नाम रोशन कर सकें। ऐसा ही कुछ अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का एक युवक करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें

अन्नदाता पर कहर, बाढ़ में कई हजार बीघा फसलों पर फिरा ‘पानी’

उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए आठ मैचों में अकेले 595 रन बनाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज माधव कौशिक का सिलेक्शन रायपुर में अगामी 19 सितंबर से होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की अंडर-23 टीम में हो गया है। इस सीरीज में माधव अपनी बल्लेबाजी से बांग्लादेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएगा।
यह भी पढ़ें

शौचालय बनवाने पर इस विधायक को बनाया गया कैबिनेट मंत्री

ऐसे हासिल किया मुकाम

गौरतलब है कि माधव ने ये उपलब्धि कूच विहार ट्रोफी, अंडर-23 टेस्ट और वनडे मैचों में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते हासिल की है। गोवा के खिलाफ माधव ने 92 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा इसी वर्ष फरवरी माह में बीसीसीआई की तरफ से कराए गई अंडर-23 वनडे ट्रोफी में माधव ने उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए 8 मैचों में तीन शतक की मदद से 595 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें

बच्चे को जन्म देते ही महिला की मौत के बाद हंगामा, डाक्टर और स्टाफ हाॅस्पिटल छोड़ फरार

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी का सामना करना है सपना

माधव बताते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर उनके आदर्श हैं। उनका सपना है कि वह इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन का सामना करें। उनका अगला लक्ष्य टीम इंडिया में जगह बनाना है। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन उनकी प्रतिभा को टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के कोच मनीष गिरी ने पहचाना और बेहतरीन ट्रेनिंग देकर इस मुकाम तक पहुंचाया।

Home / Greater Noida / टीम के लिए अकेले 595 रन बनाने वाला यूपी का ये खिलाड़ी बांग्लादेश के गेंदबाजों के छुड़ाएेगा छक्के

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो