11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुना एक्सप्रेस-वे पर फिर हुई लूट की बड़ी वारदात, बदमाशों ने ड्राइवर के साथ किया ऐसा काम

मारपीट कर बदमाश ट्रक ड्राइवर को मथुरा एरिया में फेंककर हो गए थे फरार

2 min read
Google source verification
yamuna

ग्रेटर नोएडा.यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर टोल प्लाजा के पास में कार सवार बदमाशों ने एक ट्रक लूट लिया। ट्रक के ड्राइवर को बधंक बनाकर बदमाश साथ ले गए। आरोप है कि विरोध करने पर बदमाशोंं ने ट्रक के ड्राइवर के साथ में मारपीट की। बाद में उसे मथुरा में सुनसान एरिया मेंं फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने जेवर कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: यहां बकरी ने दिया ऐसे बच्चे को जन्म, देखकर सब हैं भौच्चके, दूर—दूर से देखने के लिए आ रहे है लोग

जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले राजेश कुमार का ट्रॉसपोर्ट का बिजनेस है। इनके ट्रक को आगरा के ताजगंज निवासी श्यौराज सिंह राठौर चलाता है। श्यौराज सिंह शुक्रवार को शाहदरा से जूतों के खाली कार्टून लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे से ग्वालियर जा रहा था। जब यह यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर टोल प्लाजा के पास पहुंचे। उसी दौरान श्यौराज सिंह चाय पीने केे लिए होटल पर रुके थे। बताया गया है कि उसी समय पीछे से एक स्कॉर्पियों में सवार होकर बदमाश आ गए। कार में 5 से अधिक बदमाश सवार थे।

यह भी पढ़ें: एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

बताया गया है कि जैसे ही ट्रक का ड्राइवर चाय पीने के लिए ट्रक से उतर रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी और ट्रक में बधंक बना लिया। ट्रक ड्राइवर की ने बताया कि बाद में उसे मथुरा एरिया में फेंककर फरार हो गए। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद में ट्रक के ड्राइवर ने मालिक को पूरी घटना बताई। घटना की सूचना मिलने पर ट्रक का मालिक भी पहुंच गया। जेवर कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना से इंकार किया है। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि ट्रक को लूटा नहीं गया है। पीड़ित की तरफ से चोरी की तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: मुज्जफरनगर के बाद अब बिसहाड़ा कांड मामले में भी राहत मिलने की उम्मीद