
ग्रेटर नोएडा.यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर टोल प्लाजा के पास में कार सवार बदमाशों ने एक ट्रक लूट लिया। ट्रक के ड्राइवर को बधंक बनाकर बदमाश साथ ले गए। आरोप है कि विरोध करने पर बदमाशोंं ने ट्रक के ड्राइवर के साथ में मारपीट की। बाद में उसे मथुरा में सुनसान एरिया मेंं फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने जेवर कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले राजेश कुमार का ट्रॉसपोर्ट का बिजनेस है। इनके ट्रक को आगरा के ताजगंज निवासी श्यौराज सिंह राठौर चलाता है। श्यौराज सिंह शुक्रवार को शाहदरा से जूतों के खाली कार्टून लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे से ग्वालियर जा रहा था। जब यह यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर टोल प्लाजा के पास पहुंचे। उसी दौरान श्यौराज सिंह चाय पीने केे लिए होटल पर रुके थे। बताया गया है कि उसी समय पीछे से एक स्कॉर्पियों में सवार होकर बदमाश आ गए। कार में 5 से अधिक बदमाश सवार थे।
बताया गया है कि जैसे ही ट्रक का ड्राइवर चाय पीने के लिए ट्रक से उतर रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी और ट्रक में बधंक बना लिया। ट्रक ड्राइवर की ने बताया कि बाद में उसे मथुरा एरिया में फेंककर फरार हो गए। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद में ट्रक के ड्राइवर ने मालिक को पूरी घटना बताई। घटना की सूचना मिलने पर ट्रक का मालिक भी पहुंच गया। जेवर कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना से इंकार किया है। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि ट्रक को लूटा नहीं गया है। पीड़ित की तरफ से चोरी की तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
24 Mar 2018 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
