13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर इन गाड़ियों की होगी अलग लेन

हादसों को कम करने के लिए उठाया गया है यह कदम

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Mar 24, 2018

yamuna expressway

नोएडा।यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ते ही हवा से बात करने वाले वाहनों के लिए जल्द एक अलग लेन बनार्इ जाएगी। इसका कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर बढ़ते हादसों पर अंकुश लगाना है। वहीं प्राधिकरण अधिकारियों ने जेपी कंपनी को जल्द से जल्द एक अलग लेन के निर्माण के आदेश दिये है। इससे इस एक्सप्रेस वे पर हादसों की संख्या कम होने के साथ ही लोगों को सुरक्षित रखना आैर आेवर स्पीड वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा सकेंगा।

यह भी पढ़ें-इस बड़े बिल्डर के प्रोजेक्ट पर हुर्इ बड़ी कार्रवार्इ से खतरे में पड़ी हजारों बायर्स की जिंदगी

इन वाहनों के लिए बनेगी अलग लेन

प्राधिकरण अधिकारियों की माने तो यमुना एक्सप्रेस वे पर 12 प्रतिशत हादसों की वजह दोपहिया वाहनों को माना गया है। एेसे में हादसों को कम करने के लिए बाइक आैर स्कूटर के लिए एक्सप्रेस वे पर अलग लेन बनाने के आदेश दिये गये है। यह आदेश यीडा अधिकारियों ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिये। इसमें यमुना प्राधिकरण के सीर्इआे डाॅ अरुणवीर सिंह ने साथ आेएसडी शैलेंद्र भाटिया व अन्य आॅफिसर मौजूद रहे। इसमें उन्होंने एक्सप्रेस वे के बार्इ तरफ से सबसे पहली रेस्क्यू लेन को दोपहिया वाहनों के लिए घोषित करने के आदेश दिये है।

यह भी पढ़ें-टीवी सीरियल देखकर सहेली के साथ किया यह काम , इस एक गलती ने खोल दिया कांड

हादसों में कमी आने पर रखा जाएगा जारी

वहीं अधिकारियों ने कहा कि अगर दोपहिया वाहनों के लिए अलग लेन बनाने से हादसों में कमी आती है तो इसे जारी रखा जाएगा। इसमें कमी नहीं आने पर इसको हटाकर हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दूसरे तरीके अपनाये जाएंगे। इसके साथ ही टोल पर्ची के साथ ही चालान की प्रक्रिया भी रखी जाएगी। जो भी वाहन चालक आेवरस्पीड कर यातायात वाहनों का उल्लंघन करेंगा। उसने टोल के साथ ही चालान भी सौंपा जाएगा।