19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर सब्जी मंडी पर लगा ताला, लाखों लोगों के सामने बड़ा संकट

Highlights: -सब्जी मंडी सचिव ने दादरी नवीन मंडी के गेट पर जड़ दिया ताला -सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा था -सब्जी कारोबारी नाराज तो लोग हुए परेशान

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2020-04-11_17-09-27.jpg

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी सब्जी मंडी पर लॉकडाउन के दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने के कारण मंडी सचिव ने ताला लगा दिया हैष। वहीं मंडी बंद होने के चलते आसपास के इलाकों में सब्जी की किल्लत बढ़ गई है। इस मंडी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा दादरी के अलावा 300 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। जो व्यापारी सामान लेकर आए हुए हैं, उनका सामान नहीं उतारा जा रहा है। मंडी समिति के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने मंडी बंद होने का विरोध भी किया है। फिलहाल यह मंडी कब तक बंद रहेगी इस पर कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: 6 घंटे तक टॉयलेट करने नहीं जा सकते कोरोना का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, पानी पीने पर भी है रोक

दरअसल, दादरी मंडी के गेट पर 2 दिन से ताला लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें सोशल डिस्टेंस पर सवाल उठाए गया था। उसके बाद मंडी सचिव ने इस सब्जी मंडी को फिलहाल बंद कर दिया है। मंडी सचिव कैमरे पर तो नहीं बोले, लेकिन उनके मुताबिक मंडी में भीड़ बहुत अधिक है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। इस फैसले से मंडी समिति एवं सब्जी आढ़ती नाराज है। मंडी समिति के उपाध्यक्ष सलीम अल्वी कहते हैं कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग लोग मेंटेन नहीं कर रहे हैं, तो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बनानी चाहिए थी। मंडी बंद करना लोगों के लिए मुसीबत पैदा करने वाला है। ये कोई समस्या का हल नहीं है।

यह भी पढ़ें : मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों पर रासुका लगाकर जेल भेजा, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

गौरतलब है कि दादरी की नवीन सब्जी मंडी से रोजाना हजारों सब्जी वेंडर सब्जी खरीदते हैं और उन्हें घर घर जाकर बेचने का काम करते हैं। दादरी की आबादी लाख के पार है और नोएडा-ग्रेटर नोएडा,गाजियाबाद के अलावा इलाके के करीब 300 से अधिक गांव इसी सब्जी मंडी से जुड़े हैं। मंडी बंद हो जाने के बाद लोगों के लिए सब्जी की किल्लत होना स्वभाविक है। इससे सब्जी कारोबारी भी नाराज दिख रहे हैं। उनका कहना है कि आसपास के इलाके को सब्जी मंडी बंद हो जाने से बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मंडी के गेट पर खड़ा सामान से भरा हुआ ट्रक मंडी के गेट को खुलने का इंतजार कर रहा है। किसान अपना सामान मंडी में बेचने के लिए लाए हैं फिलहाल यह मंडी खुलने का इंतजार में हैं।