18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दनकौर में पुलिस की बदमाशों के साथ बड़ी मुठभेड़, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद 2 बदमाश हुए अरेस्ट, दो हुए फरार

2 min read
Google source verification
gangster arrested after encounter in dankaur

gangster arrested after encounter in dankaur

ग्रेटर नोएडा. पूरे उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस इस समय एनकाउंटर मोड में है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो आये दिन मुठभेड़ हो रही है जिसके कारण इस समय बदमाश भागे-भागे फिर रहे हैं. गुरूवार को मेरठ में हुए वसीम काला के एनकाउंटर के बाद शुक्रवार को भी एक और एन्काउंटर हुआ. दनकौर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान यशपाल पुत्र जयदेव निवासी मिर्ज़ापुर और दनकौर निवासी अरुण के रुप में हुई है.

बदमाश मुकीम काला के भाई का एनकाउंटर, STF ने मेरठ में मार गिराया

कैसे हुई थी मुठभेड़

पुलिस को सूचन मिली थी कि चार बदमाश एक होंडा सिटी कार से एक लूट को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस कंपनी के पास में अलर्ट हो गई। दनकौर बाईपास पर रीलखां निवासी सतीश कसाना का प्लांट है जिसमें गिट्टी बनाई जाती है। बदमाश वहां पर हाईवा और जेसीबी लेकर पहुंचे थे। बताया गया है कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां चला दी। इसी बीच 2 बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जबकि पुलिस ने 2 बदमाशों को धर-दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की पहचान यशपाल पुत्र जयदेव निवासी मिर्ज़ापुर और दनकौर निवासी अरुण के रुप में की है। इनके पास से पुलिस नेे एक पिस्टल, एक तंमचा, होंडा सिटी कार और जिंदा कारतूस बरामद किए है।
ये पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं।

सड़क के गड्ढों की वजह से माैत हुई, ताे अधिकारियों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मुकदमा

फरार बदमाशों को पकड़ने के होंगे तेज़ प्रयास

एसपी देहात सुनीति सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके से सत्ते पुत्र देवेंद्र निवासी दनकौर और मूला अलीगढ़ निवासी मूला फरार होने में सफल रहा है। फरार हुए बदमाशों को अरेस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश यशपाल के खिलाफ गाजियाबाद में लूट और रबूपुरा कोतवाली में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इसके अलावा अन्य बदमाशों के खिलाफ भी विभिन्न थानों में लूट के मामले दर्ज है।

ये भी पढ़ें

image